WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Union Bank LBO Recruitment 2024 Direct Link to Apply Online for 1500 Local Bank Officer Jobs

Union Bank LBO Recruitment 2024: The Union Bank of India has released Local Bank Officer (LBO) Notification 2024 on 23 October 2024. The Union Bank LBO Online Form 2024 submission process has started from 24th October 2024 at the official website @unionbankofindia.co.in. Interested candidates can check UBI Local Bank officer eligibility, selection process, salary, important dates and apply online process, etc details below.

Union Bank LBO Recruitment 2024 Notification Out

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के समक्ष पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में स्थानीय बैंक अधिकारी अर्थात Local Bank Officer (LBO) के 1500 पदों की घोषणा की गई है। जो भी पात्र उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखते हैं वह यूनियन बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 13 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।

यदि आप Union Bank Of India Lbo Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। जैसे आवेदन कैसे करें? आवेदन करने के लिए आवश्यक लिंक, लोकल बैंक अधिकारी के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया, आदि। इसे पढ़कर आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

Union Bank of India LBO Recruitment 2024: Overview

Name of the OrganizationUnion Bank of India (UBI)
Name of PostLocal Bank Officer (LBO)
Total Vacancy1500
Selection ProcessBy Written Exam and Interview
Mode of ApplicationOnline
CategoryGovt Jobs
QualificationGraduation
Last date of Application13 November 2024
Official Websiteunionbank ofindia.co.in
Join WhatsApp ChannelJoin Telegram Group

Also Read: Yantra India Limited Recruitment 2024 Apply Online for 3000+ Posts!

Union Bank LBO Notification 2024

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने 23 अक्टूबर 2024 को एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ के माध्यम से जारी की है। जिसमें 1500 Local Bank Officer के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। स्थानीय बैंक के अधिकारी भर्ती की विस्तृत जानकारी आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ से ले सकते हैं। नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • होम पेज पर नीचे की तरफ Recruitments के लिंक पर क्लिक कर दें।  
  • अगले पेज पर Click Here To View Current Recruitment पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करते ही वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों की लिस्ट आ जाएगी।  
  • इस लिस्ट में से आपको Recruitment Of Local Bank Officer 2025-26 के नीचे दिए गए Click Here For Notification के लिंक पर क्लिक करना है।  
  • क्लिक करते ही Local Bank Officer भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन आ जाएगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप नोटिफिकेशन को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।  

UBI LBO Notification PDF

Union Bank LBO Recruitment 2024 Important Dates

EventsDates
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि23 अक्टूबर, 2024
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि24 अक्टूबर, 2024
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि13 नवम्बर, 2024
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि28 नवम्बर, 2024
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि13 नवम्बर, 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोडअलग से सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जायेगा

Also Read: Power Grid PGCIL Recruitment 2024 Apply now!

Union Bank LBO Vacancy 2024 State Wise & Category Wise List

StateSCSTOBCEWSURVacancies
Andhra Pradesh3015542081200
Assam070313052250
Gujarat3015542081200
Karnataka45228130122300
Kerala1507271041100
Maharashtra070313052250
Odisha1507271041100
Tamil Nadu3015542081200
Telangana3015542081200
West Bengal1507271042100
Total Vacancy2241094041506131500

Union Bank LBO Recruitment 2024 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • भारतीय नागरिक होने के अलावा नेपाल तथा भूटान के नागरिक भी आवेदन के लिए पात्र हैं।  
  • ऐसे तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थाई रूप से रहने के उद्देश्य से आए हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं।  
  • भारतीय मूल के ऐसे लोग जो पाकिस्तान, वर्मा, श्रीलंका, तथा पूर्वी अफ्रीकी देशों जैसे केन्या, युगांडा, तंजानिया गणराज्य, आदि से भारत में स्थाई रूप से रहने के उद्देश्य से आए हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं।  
  • भारतीय नागरिकों के अलावा ऊपर दिए गए अन्य सभी नागरिकों के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।  
  • आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।  
  • आयु में छूट भारत सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

Union Bank of India LBO Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • आवेदक भारत के मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी है संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
  • आवेदक के पास उसके सभी जरूरी शैक्षणिक दस्तावेजों की वैलिड मार्कशीट तथा अन्य सर्टिफिकेट होना आवश्यक है
Post NameEligibility Criteria
Local Bank Officer (LBO)A full-time/regular Bachelor’s Degree in any discipline from a University/Institution recognized by the Government of India or its Regulatory bodies.

और विस्तृत योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

Also Check: Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Apply online now!

Union Bank Local Bank Officer Recruitment 2024 Selection Process

चयन प्रक्रिया: जो उम्मीदवार लोकल बैंक अधिकारी के पद पर चयनित होना चाहते है उसको निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा-

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार या ग्रुप डिस्कशन
  • लोकल भाषा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

Require Document For Union Bank LBO Recruitment 2024

  • आधार कार्ड
  • स्नातक की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID

इसके अलावा इंटरव्यू के समय कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे

  • इंटरव्यू कॉल लेटर
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन
  • जन्मतिथि का कोई प्रमाण पत्र
  • सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता की स्थिति में विकलांगता सर्टिफिकेट
  • पूर्व में किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत रहे हैं तो उसका प्रमाण आदि

Union Bank LBO Online Form 2024 Link

Eligible candidates can register online form Union Bank of India Local Bank Officer 1500 Posts from 24th October 2024 at the official website of UBI. Just click on the below direct link to find online registration page for Local Bank Officer Jobs.

Union Bank of India LBO Apply Online Link

Union Bank of India LBO Salary Detail

Union Bank Local Bank Officer Salary Structure: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के लोकल बैंक अधिकारी पद के लिए एक ठीक-ठाक वेतन मिलता है। यह वेतन इस नौकरी के लिए एक आकर्षण का काम करता है। लोकल बैंक ऑफिसर का मूल वेतन 48480 रूपए से लेकर 85920 रूपए तक रहता है हालांकि इस वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जैसे-

  • महंगाई भत्ता ।
  • विशेष भत्ता।
  • HRA अर्थात रहने के लिए किराया या घर।  
  • अन्य चिकित्सीय व्यय तथा अस्पताल के खर्च जैसी सुविधाएं ।

वेतन से संबंधित अधिक स्पष्ट तथा विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।  

Union Bank Of India LBO Exam Pattern 2024

यूनियन बैंक द्वारा जारी किए गए लबो रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में विस्तार से इसकी चयन प्रक्रिया तथा परीक्षा पैटर्न का विवरण दिया गया है जो इस प्रकार है-

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यम निर्धारित समय
तर्क और कंप्यूटर योग्यता4560अंग्रेजी और हिंदी60 मिनट
सामान्य/ अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता4040अंग्रेजी और हिंदी35 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या3560अंग्रेजी और हिंदी45 मिनट
अंग्रेजी भाषा3540अंग्रेजी40 मिनट
कुल155200 180 मिनट
पत्र लेखन और निबंध225अंग्रेजी30 मिनट

How to apply for Union Bank of India LBO Recruitment 2024?

इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले यूनियन बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  The direct online apply link already given above.
  • होम पेज पर नीचे की तरफ Recruitments के लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • अगले पेज पर Click Here To View Current Recruitment पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज पर आपको Recruitment Of Local Bank Officer 2025-26 के नीचे दिए गए Click Here For Apply के लिंक पर क्लिक करना है।  
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन करने, एप्लीकेशन फॉर्म भरने, तथा ऑनलाइन फीस पेमेंट करने से संबंधित सभी जरूरी तारीख का विवरण आ जाएगा।  
  • इसमें विवरण को ध्यान से पढ़कर इसी पेज पर दिए गए Click Here For New Registration के लिंक पर क्लिक कर दें।  
  • क्लिक करते ही लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।  
  • यह फॉर्म कुल 6 चरणों में भरा जाएगा। जिसमें पहले चरण में आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करनी है, दूसरे चरण में फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें, तथा इसके बाद अन्य चरणों में जरूरी जानकारी दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करें ।
  • आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात फाइनल सबमिट कर दें।  
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन का प्रिंट डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रखें ।

Union Bank of India LBO Recruitment 2024 Application Fees

इसमें अलग-अलग पदों तथा श्रेणी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है जो निम्नलिखित है-

CategoryApplication Fee
Gen / OBC/ EWS Category₹ 850/-
SC / ST / PWD Category₹ 175/-
Fee Payment ModeOnline only.

Union Bank Local Bank Officer Recruitment 2024 FAQs

What is Union Bank LBO Last Date to Apply Online?

13 November 2024.

What is Union Bank Local Bank Officer Salary?

Union Bank of India LBO Salary is Rs.48480 to Rs.85920/- (Scale- JMGS-1) per month.

Who can apply for Union Bank LBO Vacancy 2024?

Graduation + Aged between 21 to 30 years can apply for Local Bank Officer Jobs under Union Bank of India.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

1 thought on “Union Bank LBO Recruitment 2024 Direct Link to Apply Online for 1500 Local Bank Officer Jobs”

Leave a Comment