[रजिस्ट्रेशन] Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Form: रेल कौशल विकास योजना फॉर्म, सैलरी

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास योजना 2024 को शुरू करते हुए देश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे युवाओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देगी जिसके माध्यम से उन्हें नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकें। इस योजना के तहत मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर, कारपेंटरी, इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग व आईटीआई से सम्बंधित अन्य ट्रेड आदि की व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान की जाती है। ट्रेनिंग पूरी करने पर विभाग द्वारा इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

RKVY Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Registration Started

The RKVY (Rail Kaushal Vikas Yojana) online registration has been started from 07 December 2024 at the official website i.e. railkvy.indianrailways.gov.in. Eligible and interested students can check RKVY Scheme eligibility norms and fill out the application form before the deadline i.e. 20 December 2024.

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online

Rail Kaushal Vikas Yojana Trade List

AC MechanicBar BendingBasics of IT, S&T in Indian Railway
CarpenterComputer BasicsCommunication Network & Surveillance System (CNSS)
Concreting Electrical Electronics & Instrumentation
FittersMachinistInstrument Mechanic (Electrical & Electronic)
Refrigeration & ACTechnician MechatronicsTrack laying
Welding 

Rail Kaushal Vikas Yojana Overview

योजना का नामRail Kaushal Vikas Yojana (RKVY)
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
विभाग का नाम भारतीय रेल मंत्रालय
लाभार्थीदेश के बेरोजगार युवा
श्रेणीसरकारी योजना
उद्देश्यबेरोजगार युवक को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrailkvy. indianrailways. gov.in

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Important Dates

ActivityImportant Dates
Notification Date06 December 2024
RKVY Apply Online Starting Date07 December 2024
Last Date to Apply Online20 December 2024

रेल कौशल विकास योजना आवेदन के लिए पात्रता 2024 (RKVY Eligibility)

  • रेल कौशल विकास स्कीम के लिए आवेदन हेतु आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • वहीं आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य की होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक कम से कम 10वीं पास की हो वो भी किसी मानयता प्राप्त संस्था से, तभी वह रेल कौशल विकास स्कीम के लिए आवेदन कर सकता/ सकती है।
  • आवेदक स्वस्थ होना चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Scheme Important Documents (RKVY आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज़)

यदि आप भी रेलवे कौशल विकासयोजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की सोच रहे तो सबसे पहले आपको नीचे दिया गए दस्तावेजों को इकट्ठा करना होगा, ताकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के समय आपको कोई परेशानी न हो। रेल कौशल विकास स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची:

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पर्सनल मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form 2024: ऐसे करें आवेदन

जो अभ्यर्थी Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form भरना चाहते तो सबसे पहले उनको इस स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी जरुरी दस्तावेज़ स्कैन कर इकट्ठा कर लें। रेलवे कौशलविकास योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिया गए सभी स्टेप को फॉलो करें:

  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले रेल कौशल विकास योजना आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
  • सर्वप्रथम रेलवे कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वहां होम पेज आपको “Apply Here” के विकल्प को खोज कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नए पेज पर आपको Sign Up के विकल्प को चुनना होगा और पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। जिसके माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • अब लॉगिन के बाद प्रोफाइल एडिट के ऑप्शन को चुने और आवेदन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरे।
  • दर्ज की गयी जानकारी को जाँच लें और सभी जरुरी स्कैन डॉक्युमेंट को अपलोड कर दे।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। और आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकलवा लें।

रेल कौशल विकास योजना फॉर्म [Direct Links]

NotificationRKVY Apply Online Link
Join WhatsAppJoin Telegram
Our Home PageClick Here

Rail Kaushal Vikas Yojana FAQs

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

रेलकौशल विकास योजना 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी इस लेख में दी गयी है।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा?

भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा इस स्कीम के तहत 50000 युवाओं से अधिक को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

What is Rail Kaushal Vikas Yojana Salary?

Rail Kaushal Vikas Yojana Salary is Rs.8000/- [प्रशिक्षण के समय अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का वेतन नहीं मिलेगा। एक बार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 8000 रूपए की धनराशि वेतन के रूप में प्रदान की जाएगी।]

What is the Railway Kaushal Vikas Yojana Last Date to apply?

20 December 2024.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

9 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Online Form: रेल कौशल विकास योजना फॉर्म, सैलरी”

  1. Hii
    I am Amit kumar Bairwa
    From . Rajasthan, Alwar
    Education –
    1. 12th ( 87%)
    2. B.A. ( Regular, sub – Political ,geography ,Hindi )
    3. PGDCA ( Computer master degree)
    4. Interest – business
    5. experience – nirwan university, Jaipur – 2 year working
    6. Personal experience- education institute owner,
    7. I have established ( ₹- 68 lac.)
    a network from college to work field so far.

    Reply

Leave a Comment