Jind Court Bharti 2024: हरियाणा के जींद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चपरासी, स्वीपर और प्रोसेस सर्वर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2024 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जींद हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। अब जींद कोर्ट भर्ती 2024 में प्रोसेस सर्वर, चपरासी और स्वीपर के पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किये गए है। इच्छुक और पात्र अभ्यार्थी Jind Court Jobs के लिए 30 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।
Jind Court Bharti 2024 Notification Out for Peon, Process Server, Sweeper Posts
The Office of the District & Session Judge, Jind (Haryana) invited applications from eligible candidates to fill out the total 12 posts of Sweeper, Peon and Process Server Jobs. This advertisement was published on Jind District Court official website on 12 January 2024.
The application process is offline and the selection of eligible candidates for Jind District Court Bharti 2024 shall be made strictly in accordance with amended rule 7 of Haryana Subordinate Courts Establishment (Recruitment & General Conditions of Service) Rules, 1997.
Jind District Court Recruitment 2024 Details
- Total Vacancy: 12 Posts
- Job Location: Jind Court, Haryana
- Salary: Rs.16900-53500/- per month.
- Process Server: 01 Post (General).
- Peon: 10 Posts (General – 05 Posts, BCA – 01 Post, BCB – 01 Post, SC – 02 Posts, General ESM – 01 Post)
- Sweeper: 01 Post
- Application Mode: Offline
- Notification Date: 12 January 2024
- Application Last Date: 30 January 2024
- Official Website: jind.dcourts.gov.in
जींद कोर्ट में निकली चपरासी, प्रोसेस सर्वर, स्वीपर पद योग्यता शर्तें
जिला न्यायालय जींद में निकली विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़े और समय रहते आवेदन करे।
Jind Court Jobs Age Limit
आयु सीमा: आवेदक की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच की हो और आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा आरक्षित कैटगरी को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
Jind District Court Qualification
- प्रोसेस सर्वर – दसवीं पास,
- चपरासी – आठवीं पास
- स्वीपर पद के आवेदक को केवल हस्ताक्षर (हिंदी या इंग्लिश में) का ज्ञान होना चाहिए।
Jind Court Vacancy 2024: Application Fee
आवेदन शुल्क: जिला न्यायालय जींद द्वारा इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाया है।
जींद कोर्ट चपरासी, स्वीपर, प्रोसेस सर्वर भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
जींद कोर्ट में कुल 12 पदों पर आयी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। जिसमें पात्र आवेदक को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Jind Court Recruitment Application Form डाउनलोड कर सकते। उसके बाद इसको अच्छे से भरे और सभी जरुरी दस्तावेज इसके साथ अटैच कर जिला न्यायालय जींद में 30 जनवरी 2024 तक जमा करा दे। उसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।
Direct Links for Jind Court Bharti 2024 Application Form
Join WhatsApp Channel | Join Telegram Group |
Jind Court Notification + Application | Official Website |
Join YouTube Channel | More Govt Jobs |
Jind District Court Jobs: Date and Place of Interview
The date and scheduule of interview would be uploaded on the Jind Court official website i.e. jind.dcourts.gov.in in due course. Candidates are advised to visit the website regulary. No separate call letter or intimation for interview will bbe sent to candidates.
जींद कोर्ट सीधी भर्ती (FAQs) जुड़े अहम सवाल-जवाब
सवाल: जींद कोर्ट में भर्ती कब आएगी?
जवाब: जींद कोर्ट में 12 जनवरी को नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए चपरासी, प्रोसेस सर्वर और स्वीपर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है।
सवाल: जींद कोर्ट भर्ती 2024 आवेदन कब तक कर सकते है?
जवाब: जींद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आयी नई भर्ती के लिए आप 30 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।
Question: Who can apply for Jind Court Recruitment 2024?
Answer: 8th-passed candidates can apply for Jind Court Peon Recruitment 2024.