Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hisar District Court Recruitment 2024 चपरासी, क्लर्क, स्टेनोग्राफर पदों पर भर्तियां निकली

Hisar District Court Recruitment 2024: जिला न्यायालय हिसार द्वारा चपरासी, क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर नई भर्ती हेतु एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। Hisar Court Jobs Notification के अनुसार कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। दोस्तों यदि आप भी हिसार कोर्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो इस लेख में दी गयी पूरी डिटेल्स पढ़े।

Hisar District Court Recruitment 2024 Notification Out

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज हिसार ने क्लर्क, चपरासी, और स्टेनोग्राफर को मिला कर कुल 37 पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये है। यह भर्ती एडहॉक आधार पर होगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों को पाने का इच्छुक है तो उसको आवेदन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा। हिसार कोर्ट में यह भर्ती जनवरी 2024 में विज्ञापन जारी किया गया है। पात्र महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए भारतीय डाक के माध्यम आवेदन फॉर्म भेज सकता है।

Hisar Court Recruitment 2024 – Overview

विभाग का नामजिला न्यायालय हिसार
पद का नामचपरासी, क्लर्क, स्टेनोग्राफर
कुल पद37 पद
वेतनमान/ सैलरी₹ 16900-53500/- प्रति माह
श्रेणीHaryana Govt Jobs
आवेदन कैसे करें?ऑफलाइन
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा / इंटरव्यू
भाषाहिंदी / अंग्रेज़ी
नौकरी स्थानहरियाणा
ऑफिसियल वेबसाइटhisar.dcourts.gov.in

Also Read: Rohtak Court Vacancy 2024

Hisar District Court Recruitment 2024: Important Dates

Eventsचपरासीक्लर्क/ स्टेनोग्राफर
आवेदन शुरू हुए09 जनवरी 202408 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तारीख24 जनवरी 202423 जनवरी 2024
टेस्ट की तारीखफरवरी 202405 फरवरी 2024 (स्टेनोग्राफर)
03 फरवरी 2024 (क्लर्क)

Hisar Court Vacancy 2024 Eligibility, Age, Qualification Details

हिसार कोर्ट में निकली नई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को अच्छे से जाँच ले। उसके बाद ही पात्र अभ्यार्थी हिसार कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 और क्लर्क, स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
Name of PostPostsAge LimitQualification
Clerk1418 – 42Graduate
Stenographar0918 – 42Graduate + Steno
Peon1418 – 428th Passed

Hisar District Court Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

District Court Hisar में निकली नई भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से आमंत्रित किये गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिला न्यायालय हिसार जॉब पाने हेतु अपना आवेदन फॉर्म आवेदन की अंतिम तारीख से पहले जिला न्यायालय हिसार परिसर में जमा कराना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आपको नीचे दिया गया है। आवेदन फॉर्म के साथ आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को सलंग्न यानि अटैच कर हिसार कोर्ट में जमा कराने है। इसके लिए आप भारतीय डाक की भी सहायता ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए हिसार कोर्ट द्वारा इस भर्ती के लिए जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े।

हिसार कोर्ट चपरासी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती (चपरासी, क्लर्क और स्टेनोग्राफर) के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Hisar Court Jobs Selection Procedure

  • चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदक को लिखित परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन आदि चरणों से गुजरना होगा, उसके बाद ही आप हिसार कोर्ट में जॉब पा सकेंगे।

Also Read: Delhi High Court Bharti 2024

Hisar District Court Recruitment 2024: Useful Links

Hisar Court Peon Notification + ApplicationHisar Court Clerk/ Steno Notification + Application
Join WhatsApp ChannelJoin Telegram Group
Hisar Court Official WebsiteOur Website Home

Hisar Court Bharti 2024: FAQs

सवाल: हिसार कोर्ट भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?

जवाब: हिसार कोर्ट में निकली चपरासी, क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती हेतु आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा है। पूर्णतः भरा हुआ आवेदन फॉर्म को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हिसार में जमा कराना होगा।

सवाल: हिसार कोर्ट में भर्ती कब निकलेगी?

जवाब: हिसार कोर्ट में 8 जनवरी 2024 को नई भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है। अभी तक क्लर्क, चपरासी और स्टेनोग्राफर के पदों को भरा जाएगा।

Question: What is Hisar District Court Recruitment 2024 last date?

Answer: 24 January 2024.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now