Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

CG Fish Inspector Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ मत्स्य निरीक्षक सीधी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

The Chhattisgarh Fisheries Department invited online applications for CG Fish Inspector Recruitment 2024 Notification Out- 70 Fisheries Inspector Jobs. संचालनालय मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector) के कुल 70 पदों पर सीधी भर्ती हेतु राज्य के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। Chhattisgarh Fish Inspector Bharti 2024 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 01 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।

CG Fish Inspector Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ मत्स्य निरीक्षक भर्ती अधिसूचना जारी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संचालनालय मछली पालन, छत्तीसगढ़ ने CG Fish Inspector Vacancy 2024 भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है।

यदि आप भी छत्तीसगढ़ मत्स्य निरीक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते तो सबसे पहले पात्रता शर्तो की जांचे करें। इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। इस भर्ती के बारे में पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे इस लेख में दी गयी है।

CG Fish Inspector Recruitment 2024: Highlights

विभाग का नामसंचालनालय मछली पालन, छत्तीसगढ़
परीक्षा आयोजकCG Vyapam
पद का नाममत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)
पदों की सख्या70 पद
आवेदन कैसे करें?ऑनलाइन
आयु सीमा20 से 35 वर्ष
सैलरी28700/- ( ग्रेड लेवल 07)
श्रेणीसरकारी नौकरी
आवेदन शुरू होंगे01 फरवरी 2024
आवेदन अंतिम तिथि22 फरवरी 2024
आवेदक शुल्कNil
आधिकारिक वेबसाइटvyapam. cgstate .gov.in

Also Read: CG Hostel Warder Recruitment 2024

CG Fish Inspector Vacancy 2024 Category Wise Details

श्रेणी  पद
अनारक्षित (General)29
अनुसूचित जाति (SC)08
अनुसूचित जनजाति (ST)23
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)10
कुल  70

CG Vyapam Fish Inspector Recruitment 2024 Eligibility Criteria

  • आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना जरुरी है।

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक ने स्नातक B.F.S.C डिग्री प्राप्त की हो। अथवा

आवेदक द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में स्नातक और केंद्र अथवा राज्य शासन द्वारा शासित किसी संसथान से अंतर्देशीय मतस्योद्योग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त।

आयु सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। वहीं आयु सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

CG Fish Inspector Recruitment 2024 Application Fee

  • छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग रायपुर द्वारा जारी किये गए मत्स्य निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु CG Vyapam द्वारा कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Also Read: Railway Technician Recruitment 2024

सीजी मत्स्य निरीक्षक भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सीजी मत्स्य निरीक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको सबसे पहले CG VYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले CG Vyapam Fisheries Inspector Bharti 2024 Notification को ध्यान से पढ़े।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप मत्स्य निरीक्षिक भर्ती के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज करें और सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म की जांच कर सबमिट करें और इसका एक प्रिंटआउट निकलवा कर सुरक्षित रख लें।

CG Fish Inspector Online Form 2024: Useful Links

मत्स्य निरीक्षक नोटिफिकेशनआवेदन लिंक
Join WhatsApp ChannelJoin Telegram Group
CG Vyapam Official WebsiteGet More Govt Jobs

CG Fish Inspector Recruitment 2024: FAQs

What is CG Fish Inspector Salary 2024?

Chhattisgarh Fisheries Inspector Salary is Rs.28700/- ( Grade Level 07) per month.

How to apply for CG Fish Inspector Recruitment 2024?

Eligible aspirants can apply for Chhattisgarh Fisheries Inspector Jobs by visiting CG Vyapam Official website whose direct link already given above.

What is CG Fish Inspector Last Date to Apply?

CG Fisheries Inspector Bharti Last Date to apply online is 22 February 2024.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now