WCD Delhi Recruitment 2024 Notification out - Apply Online now

WCD Delhi Recruitment 2024 Apply Online for 92 Various Posts

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WCD Delhi Recruitment 2024 – दिल्ली के बाल एवं महिला विकास कार्यालय द्वारा नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन 06 नवंबर को WCD Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसमें 92 अलग-अलग पदों पर भर्ती शुरू की जा चुकी है। कोई भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिल्कुल मुफ्त में WCD Delhi Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस भर्ती में बताया गया है कि सोशल वर्कर, अकाउंटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नौकरी दी जाएगी। अगर आप दिल्ली के बल एवं महिला विकास कार्यालय में काम करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा। 

WCD Delhi Recruitment 2024 Notification Out

महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन 2024 के लिए आवेदन 9 नवंबर से 29 नवंबर तक आमंत्रित किये गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WCD Delhi की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। आवेदन के बाद आपको दिल्ली में नौकरी दी जाएगी और इसमें कुछ पोस्ट फील्ड वर्क का और कुछ पोस्ट डेस्क जॉब का है। सिलेक्शन प्रोसेस एलिजिबिलिटी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सरल शब्दों में नीचे समझाया गया है। 

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में नो अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें सबसे ऊंचा पद प्रोग्राम मैनेजर का है जिसके लिए पीजी डिग्री अनिवार्य है और ₹46000 प्रति माह की तनख्वाह मिलेगी। इसके अलावा आउटरीच वर्कर के पद पर भी बहाली निकली गई है जिसके लिए केवल 12वीं पास सर्टिफिकेट चाहिए और ₹21000 प्रति माह की तनख्वाह है। सभी प्रकार की वैकेंसी को मिलाकर कुल 92 पदों पर भर्ती निकली है। 

WCD Delhi Notification PDF

WCD Delhi Recruitment 2024 Overview

Article ForWCD Delhi Recruitment 2024 
Post NameVarious Posts
Vacancies 92 Posts 
Apply ModeOnline 
Job LocationDelhi 
Department NameWomen and Child Development Department 
Salary Rs. 21,000 to Rs. 46,000
Official Websitewcd.delhi.gov.in

Also Read: Railway Recruitment Cell RRC Recruitment 2024 Apply Now!

WCD Delhi Bharti 2024 Important Dates

EventsDates
Notification Date06/11/2024
Start Date to Apply Online09/11/2024
WCD Delhi Last Date to Apply29/11/2024

WCD Delhi Vacancy 2024 Post Wise Details

Post NameTotal Vacancy
Programme Manager02
Programme Officer04
District Child Protection Officer for DCPUs 02
Protection Officer (Institutional Care) for DCPUs & CWCs 04
Protection Officer (Non – Institutional Care) for DCPUs14
 Legal Cum Probation Officer for DCPUs08
Counselor for DCPUs05
Social Worker for DCPUs & SJPUs25
Accountant for DCPUs 02
Assistant cum Data Entry Operator for SCPS,  DCPUs, CWCs & JJBs 22
 Out Reach Worker for DCPUs 04
Total Vacancy92

Eligibility Criteria for WCD Delhi Recruitment 2024

अगर आप महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ शिक्षा मापदंडों को पूरा करना होगा – 

Name of Post Educational Qualification 
Program Manager PG Degree from any University 
Program Officer Graduation from any University 
District Child Protection Officer PG Degree from any University 
Institutional OfficerGraduation Degree in any stream 
Protection Officer Graduation Degree in any stream 
Legal Probition Officer LLB Degree from any recognised university 
Counsler for DCPU12th Pass / Degree/ Diploma 
Assistant Cum Data Operator 12th Pass with Diploma or Certificate in Computer Course 
Out Reach Worker 12th Pass from any University or Board 

WCD Delhi Recruitment 2024 Application Fee

WCD दिल्ली भर्ती 2024 विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑफिशल नोटिफिकेशन में केवल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और भर्ती के पद की जानकारी दी गई है। इसलिए WCD Delhi रिक्रूटमेंट के अंतर्गत किसी भी पद पर आवेदन करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। 

Category Application Fees 
GEN/ UR/ EWS/ OBCRs. 0 (Nill)
SC/ ST/ PwDRs. 0 (Nill) 

Also Read: UPSC CBI Assistant Programmer Bharti 2024 Apply Now!

WCD Delhi Recruitment 2024 Age Limit

ऊपर दी गई महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निश्चित उम्र सीमा का भी ध्यान रखना होगा। आपको बता दे एससी एसटी वर्ग के लोगों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

  • Social Worker, Data entry operator, Accountant, Counselor, और out reach worker के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है। 
  • इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है। 

How to Apply for WCD Delhi Recruitment 2024?

अगर आप WCD Delhi Online Form 2024 इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए – 

WCD Delhi Recruitment Online Application Form
WCD Delhi Recruitment Online Application Form
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  [Apply Online Link]
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल करके होम पेज से लॉगिन करना है। 
  • इसके बाद होम पेज पर आपको वीसीडी रिक्रूटमेंट का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके समक्ष एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको आपका फॉर्म का एक पीडीएफ प्रारूप मिलेगा जिस से करके रखना है। 
  • परीक्षा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर डिपार्टमेंट की तरफ से भेज दी जाएगी। 

WCD Delhi Recruitment 2024 Selection Process

इस नौकरी के लिए एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी। यह लिखित परीक्षा 100 अंक की एक बहुविकल्पीय परीक्षा होगी। इसमें आपके पोस्ट ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट से जुड़ा सवाल आएगा इसके अलावा गणित जनरल साइंस और सोशल साइंस से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार का एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा जिसमें सबसे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का नाम होगा। जितने भी उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा उन सबको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी दे दी जाएगी।  

WCD Delhi Recruitment 2024 FAQs

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

WCD Delhi में कूल 92 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर और प्रोग्राम मैनेजर जैसे पद हैं। 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिल्ली में कितनी सैलरी मिलेगी? 

इस रिक्रूटमेंट में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग तनख्वाह दी जा रही है। प्रोग्राम मैनेजर को 46000 की सैलरी और आउटरीच वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद पर ₹21000 की सैलरी मिलेगी।

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भर्ती के लिए आवेदन फीस कितनी है? 

WCD Delhi Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है जिसके लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment