WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024 Link to Apply Online यूपी में हेल्थ वर्कर (ANM) के 5272 पदों पर बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी- जल्द करे आवेदन

UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024: यूपी में हेल्थ वर्कर (ANM) के 5272 पदों पर बड़ी भर्ती अधिसूचना 14 अक्टूबर को जारी- जल्द करे आवेदन। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से 14 अक्टूबर 2024 को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर महिलाओं की भर्ती शुरू की गई है। यह नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया केवल उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने प्रिलिमनरी एक्जाम (PET 2023) पास कर लिया है। 28 अक्टूबर से एएनएम के पद के लिएरजिस्ट्रेशन और आवेदन शुरू किया जा रहा है।

UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024 Notification Out

UPSSSC invites the online applications to fill out 5272 posts of Female Health Worker (ANM) at the various locations in Uttar Pradesh State. इसका नोटिफिकेशन UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अक्टूबर को जारी किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा इस लेख में हमने आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी के बारे में बताया है।  अगर आप इस पद के इच्छुक हैं और इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए परीक्षा की पूरी तैयारी कर चुके हैं तो नीचे बताए गए निर्देश अनुसार आवेदन करें। 

The UP ANM Recruitment 2024 || UPSSSC Female Health Worker Online Form 2024 Link active now. Eligible candidates register online as soon as possible before the last date.

UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024 – Overview 

Article ForUPSSSC Female Health Worker (ANM) Recruitment 2024
Total Vacancy5272
Post NameFemale Health Worker (ANM)
Apply Date Start28th October 2024
Selection Process Preliminary Exam (PET 2023 Score) + Mains Exam 
CategoryGovt Jobs
Job Location Uttar Pradesh 
Join WhatsApp ChannelJoin Telegram Channel

Also Read: UP Anganwadi Vacancy 2024 Apply Online for Various Districts List!

UPSSSC ANM Recruitment 2024 Notification

यूपी महिला हेल्थ वर्कर के पद पर इस रिक्रूटमेंट को बहुत पहले जारी किया गया था। इसका प्रिलिमनरी परीक्षा ले लिया गया है। यह नोटिफिकेशन केवल महिलाओं के लिए जारी किया गया है, इस पद पर नौकरी प्राप्त करने के बाद आप उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सहायक के रूप में कार्य करेंगे। इस रिक्रूटमेंट के आधार पर आपकी नौकरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएगी। इस रिक्रूटमेंट से जुड़े नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जहां से आप इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Female Health Worker Notification PDF

UPSSSC ANM Vacancy 2024 Details

यह नौकरी केवल महिलाओं के लिए निकल गई है जिसमें 5727 पद रखे गए हैं इसमें जनरल पद 4892 है और 380 स्पेशलाइज्ड पद है। आपको बता दे इस पूरी वैकेंसी का 10% सीट भारत के अन्य राज्य से आए उम्मीदवारों के लिए रखा गया है। जिसके लिए प्रिलिमनरी परीक्षा हो चुकी है और मेंस की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने वाला है। वर्तमान समय में परीक्षा की तिथि और मेंस परीक्षा के लिए सटीक तरीके से आवेदन प्रक्रिया मायने रखता है जिससे जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। 

  1. Health Worker (Female) (General Selection): 4892 Posts
    • Unreserved (UR): 2399 Posts
    • Other Backward Classes (OBC): 1559 Posts
    • Economically Weaker Sections (EWS): 489 Posts
    • Scheduled Caste (SC): 435 Posts
    • Scheduled Tribe (ST): 10 Posts
  2. Health Worker (Female) (Special Selection): 380 Posts
    • Unreserved (UR): 0
    • Other Backward Classes (OBC): 0
    • Scheduled Caste (SC): 0
    • Scheduled Tribe (ST): 380 Posts
    • Economically Weaker Sections (EWS): 0

Also Read: Allahabad High Court Bharti 2024 Apply for 3000+ Posts!

UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024 Important Dates

इस समय UPSSSC ANM Recruitment 2024 से जुड़ी तारीखों को साझा किया गया है जिसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है अतः एक टेबल के रूप में कुछ महत्वपूर्ण तिथियां साझा की गई है – 

EventsDates
UPSSSC ANM Apply Online Start 28th October 2024
Last Date to Apply Online 27th November 2024
Last Date to Submit Fees 27th November 2024
Last Date for Correction 4th December 2024
Mains Exam Date To be informed 

Eligibility Criteria for UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024

इस नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ आवश्यक शैक्षणिक मापदंडों को पूरा करना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

UPSSSC Female Health Worker Qualification

  • सबसे पहले उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है जो विज्ञान विषय से होना चाहिए। 
  • इसके बाद उम्मीदवार के पास एएनएम सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसे Auxiliary Nurse Midwife Certificate भी कहते है।
  • इसके अलावा UP Nursing Council से Female Health Worker के काम के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद निर्धारित सिलेक्शन प्रोसेस के तहत आपका चयन किया जाएगा और आपको यह नौकरी दी जाएगी। 
  • Applicant must have a valid PET 2023 score.

UPSSSC Female Health Worker Age Limit

  • इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें SC/ST को 5 वर्ष का एज रिलैक्सेशन और ओबीसी को 3 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा। 
  • आपको बता दे उम्र की गिनती 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

UPSSSC Female Health Worker 2024 Selection Process 

अगर हम यूपी महिला हेल्थ वर्कर भर्ती 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए दो चरण निर्धारित किए गए हैं। सबसे पहले आपको प्रिलिमनरी परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा अब तक आयोजित करवा दी जा चुकी है और चुने गए कैंडिडेट का लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आप मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। वर्तमान समय में मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन के लिए पोर्टल को ओपन किया गया है। 

प्रिलिमनरी परीक्षा पास किए हुए उम्मीदवारों को अब मांस की परीक्षा के लिए बैठना होगा। इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पूछे गए सारे सवाल इस नौकरी के सब्जेक्ट से होंगे। इसमें हर सही जवाब के लिए 1 अंक और गलत जवाब पर – 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। इस परीक्षा के बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें उन सभी उम्मीदवारों का नाम होगा जिसे चुना गया है। इस परीक्षा में पास होने के बाद आपको इस पद पर नौकरी दी जाएगी। इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए यह आखिरी चरण है। 

UPSSSC Female Health Worker Salary 2024

Check UPSSSC Female Health Worker salary structure details from the below given table:

ComponentsDetails
Basic Salary/ Pay Scale₹21,700 – ₹69,100 (Level 3)
Grade Pay₹2,800/-
Other Allowances Varies (HRA, DA, etc.)
Total Estimated Salary ₹25,000 – ₹35,000 (approx.)

UPSSSC Female Health Worker Bharti 2024 Application Fee

  • इस नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त अपने पहले भी शुल्क का भुगतान किया होगा। वर्तमान समय में आपको मात्र 25 रुपए का भुगतान करना है। यह मेंस परीक्षा का आवेदन शुल्क है जो सभी उम्मीदवारों के लिए ₹25 रखा गया है। 
CategoryApplication Fee
UR/ OBC/ EWSRs. 25/-
SC/ST/ PWdRs. 25/-
Fee Payment ModeOnline

How to apply for UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024?

अगर इस नौकरी के लिए मेंस परीक्षा में बैठने हेतु आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें – 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है http://upsssc.gov.in/ [Direct Link given below]
  • आपको होम पेज पर Application Segment का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लोगों थ्रू रजिस्ट्रेशन नंबर का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 
  • अपने आवेदन के वक्त जी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था उसका इस्तेमाल करके लोगों कर सकते हैं इसके अलावा अन्य प्रक्रियाएं पेज पर बताई गई होगी। 
  • लोगिन करने के बाद आपको फॉर्म भरने का विकल्प दिया जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है। 
  • इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी को अपलोड करने को कहा जाएगा। 
  • इसके बाद आप प्रीव्यू करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से देख लेंगे। 
  • इसके बाद मेंस परीक्षा का शुल्क ₹25 का भुगतान करना होगा। आप किसी भी ऑनलाइन प्रक्रिया से यह भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद आपका मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन पूरा हो जाएगा आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी भी भेज दी जाएगी। 

Also Read: UIIC AO Vacancy 2024 Apply now!

UPSSSC Female Health Worker 2024 Apply Online Link

UPSSSC Female Health Worker Online Form LinkApply Online
UPSSSC Official WebsiteUPSSSC

UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024 FAQs

What is UP Female Health Worker 2024 Last Date to Apply?

27 November 2024.

Who can apply for UPSSSC Female Health Worker Vacancy 2024?

12th Passed + ANM Course + PET Score 2023 Qualified can apply for UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2024. Further eligibility criteria details given above.

What is UPSSSC Female Health Worker Salary 2024?

The Uttar Pradesh Government is offering the pay scale of ₹21,700 – ₹69,100 (Level 3) per month for Female Health Worker (ANM) Posts.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment