Sainik School Jhansi Admission 2025-26 Dates, Eligibility, Fee Structure, Application Form

Sainik School Jhansi Admission 2025-26 Dates, Eligibility, Fee Structure, Application Form

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sainik School Jhansi Admission 2025-26: जो छात्र/छात्राएं सैनिक स्कूल झांसी सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन पाना चाहते है तो उन सभी को All-India Sainik School Entrance Exam AISSEE 2025 के लिए आवेदन करना होगा। Sainik School Admission 2025 Online Registration की शुरुआत दिसंबर 2024 में होने की सम्भावना है। वहीं AISSEE 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में होगा। उत्तर प्रदेश में झांसी के सैनिक स्कूल प्रवेश हेतु आवेदन मांगे है।

Sainik School Jhansi Admission 2025 Notification

The SainikSchool Jhansi Admission 2025 Notification will out very soon in December 2024. Eligible students can register AISSEE Online Application 2025-26 before the closing date. इस बार 10% सीट लड़कियों के लिए भी रखी गई है। कक्षा 6 में पढ़ने वाले विद्यार्थी की उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष और कक्षा 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थी की उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष हो सकती है। अगर आप सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना देखते हैं तो इसके लिए कुछ निश्चित शिक्षण योग्यता को पूरा करना होगा और कुछ अन्य आवश्यक जानकारी के बारे में भी जानना होगा। 

बहुत सारे बच्चों का सपना होता है कि वह सैनिक स्कूल में पढ़ाई करें। इसके लिए उन्हें एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसे ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) के नाम से जाना जाता है। इस परीक्षा के लिए हर साल देश भर से लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं उसमें से कुछ का चयन सैनिक स्कूल के लिए किया जाता है। अगर आप नेशनल डिफेंस अकादमी से जुड़ना चाहते हैं और अपने करियर को नई उड़ान देना चाहते हैं तो समय रहते सैनिक स्कूल झांसी एडमिशन फॉर्म 2025 भरें।

Sainik School Jhansi Admission Form
Sainik School Jhansi Admission Form

Sainik School Jhansi Admission 2025 Overview

Entrance ExamAll India Sainik School Entrance Exam 2025
Article ForSainik School Jhansi Admission 2025-26
State NameUttar Pradesh (UP)
Availability of Seats80 for Class 6
0 for Class 9
Seats for Girls10 in Class 6
0 in Class 9
Mode of ApplicationOnline 
Annual FeesRs.1,69,450/- (Approx)
AISSEE Apply Online Starting DateDecember 2024 
Selection Process1) Written test
2) E-counselling
3) Medical Exam
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Group

About Sainik School Jhansi Admission Class 6, 9

आपको बता दे पूरे देश भर में 51* से ज्यादा सैनिक स्कूल मौजूद है। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाता है। रिटेन परीक्षा और मेडिकल एग्जाम पास करने के बाद विद्यार्थियों को सैनिक स्कूल में रखा जाता है और सरकार की तरफ से उनकी पढ़ाई एक सैनिक के रूप में करवाई जाती है। यह उनके आने वाले करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है। 

झांसी शहर में सैनिक स्कूल का एडमिशन भी अन्य सैनिक स्कूलों के साथ करवाया जाता है। इसके लिए महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है। इसके अलावा शिक्षण योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी जो आपको मालूम होनी चाहिए उसे भी बताया गया है। 

Sainik School Jhansi Admission 2025-26: Important Dates

EventsTentative Dates
Registration Start Date December 2024 
Application Last Date December 2024 
Correction Date January 2025
Written Exam Date January 2025 
Admit Card Date January 2025 
Result Date March 2025 
Final Admission Merit List Date April 2025 

Sainik School Jhansi Admission 2025 Eligibility Criteria

जो विद्यार्थी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ मापदंडों पर खरा उतरना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Age Limit – छठी कक्षा के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो बच्चे की उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नवी कक्षा के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह उम्र उनके स्कूल सर्टिफिकेट के आधार पर निर्धारित की जाएगी। वहीं आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी।

Educational Qualification – अगर आप छठी कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास पांचवी कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसी तरह आप कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल में आवेदन करना चाहते हैं उसके पहले वाले कक्षा 8 का पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में अभी कक्षा 5 और 8 में पढ़ रहे है वो आवेदन कर सकते है।

Reservation for Sainik School Admission 2025

सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने का मौका सभी विद्यार्थियों को बराबर मिल सके इसलिए कुछ रिजर्वेशन प्रक्रिया को भी सेट किया गया है – 

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार में से 67% सीट उस राज्य के मूल निवासी विद्यार्थियों को दिया जाएगा। 
  • और 33% सीट देश के अन्य नागरिकों के लिए रिजर्व किया जाएगा। 
  • SC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 15% सीट रखी जाएगी यह आंकड़ा अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकता है।
  • एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 7.5% सीट रखी जाएगी यह आंकड़ा अलग-अलग राज्य में अलग-अलग हो सकता है। 
  • 25% सेट डिफेंस में काम करने वाले अधिकारियों के बच्चों के लिए रखा गया है। 
  • बाकी सीट को जनरल कोटा में गिना जाएगा। 

Application Fee for SainikSchool Jhansi Admission 2025

अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग एप्लीकेशन फीस देना होगा जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Category Application Fees 
GEN/ UR Rs. 650 
SC/ STRs. 500

Sainik School Jhansi Fees Structure 2025-26

Check Sainik School Jhansi Annual Fees Structure Details Here. इसके अलावा सैनिक स्कूल के फीस की अगर बात करें तो वर्तमान समय में झांसी के सैनिक स्कूल की फीस Rs1,69,450 है। इसके अलावा आप लिखित परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करके मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं और कम पैसे में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

Sainik Schol Jhansi Fees Structure 2024-25 For Class 6

ParticularsFee (Gen/Def) in INRFee (SC/ST) in INR
Tuition FeesRs.1,06,294/-Rs.1,06,294/-
Laundry ChargesRs.4,508/-Rs.4,508/-
Diet ChargesRs.49,348/-Rs.49,348/-
Pocket MoneyRs.1,500/-Rs.1,500/-
Incidental ChargesRs.1,500/-Rs.1,500/-
Caution Money (Refundable)Rs.3,000/-Rs.1,500/-
Miscellaneous Charges
Hair Cutting ChargesRs.400/-Rs.400/-
Telephone ChargesRs.1,650/-Rs.1,650/-
Group InsuranceRs.1,000/-Rs.1,000/-
NewspaperRs.250/-Rs.250.-
TotalRs.1,69,450/-Rs.1,67,950/-

How to Apply for Sainik School Jhansi Admission 2025?

अगर आपको सैनिक स्कूल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके नीचे बताओ कुछ आवश्यक निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सबसे पहले जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आवेदन करने का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी और फोटो को अपलोड करते हुए आवेदन फॉर्म भरना है। 
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन का एक प्रीव्यू दिखाया जाएगा और एप्लीकेशन फीस मांगा जाएगा जिस किसी भी ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और अपने आवेदन का पीडीएफ प्रारूप डाउनलोड करके रखना है।

Also Read: Sainik School Previous Year Papers | Model Papers| Solved Papers!

Sainik School Jhansi Admission Form 2025 Link

Sainik School Admission 2025Application Form
Sainik School Jhansi Official WebsiteClick Here
Sainik School Syllabus 2025-26Syllabus

Sainik School Jhansi Admission 2025 Selection Process

सैनिक स्कूल झांसी में एडमिशन पाने के लिए आपको AISSEE प्रवेश परीक्षा 2025 को पास करना होगा। सबसे पहले विद्यार्थियों का एक लिखित टेस्ट दिया जाएगा। आमतौर पर यह परीक्षा जनवरी महीने में होती है लेकिन इसकी जानकारी आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। 

लिखित परीक्षा में पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में 150 एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो मैथ, लैंग्वेज साइंस और सोशल साइंस से होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। कक्षा 6 के लिए यह परीक्षा 300 अंक की होगी और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 400 अंक के लिए होगी। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होने वाला है।

  • Social science – 25 Questions 
  • social studies – 25 Questions 
  • general intelligence – 25 Questions 
  • mathematics – 50 Questions 
  • English – 25 Questions 

Also Read: Sainik School Syllabus 2025-26

Sainik School Jhansi Admission 2025-26 FAQs

सैनिक स्कूल में एडमिशन कब से होने वाला है? 

सैनिक स्कूल झांसी के लिए एडमिशन फॉर्म दिसंबर 2024 में शुरू होने की सम्भावना है। 

झांसी सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा कब होगी?

 झांसी सैनिक स्कूल की लिखित प्रवेश परीक्षा (AISSEE) जनवरी महीने में होने वाली है जिसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।

Sainik School Jhansi Admission 2025 कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं? 

सैनिक स्कूल झांसी एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन दिसंबर 2024 में शुरू होंगे। आधिकारिक तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment