RRC NFR Apprentice Online Form 2024 Link 5647 Vacancies आरआरसी एनएफआर अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना जारी- जल्द करे आवेदन

RRC NFR Apprentice Online Form 2024 Link 5647 Vacancies आरआरसी एनएफआर अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना जारी- जल्द करे आवेदन

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Notification Out: रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने (RRC NFR Apprentice Online Form 2024) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (North East Frontier railway (NFR) के अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लिए अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो लोग भी भारतीय रेलवे के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Notification Out

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 में कुल 5647 पदों के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता धारक सभी उम्मीदवार 3 दिसंबर 2024 तक इन अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी आरआरसी एनएफआर अपरेंटिस भर्ती 2024 योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, तथा पदों का विस्तृत विवरण देखना चाहते हैं वह इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे। आगे हमने इस रिक्रूटमेंट के तहत विभिन्न पदों का विवरण, ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क, चयन प्रक्रिया, आदि को विस्तार से बताया है।

Also Read: RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 Apply Online now!

RRC NFR Apprentice Online Form 2024 Overview

Recruitment AuthorityRailway Recruitment Cell (RRC), Guwahati
Name of PostNFR Apprentice
No. of Posts5647
Selection ProcessBy Merit
Mode of ApplicationOnline
QualificationMatriculation (Class 10th) with at least 50% aggregate marks and hold an ITI certificate
Last date of Application3 December 2024
Official Websitehttps://app.nfr- recruitment.in/

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक होनी चाहिए।  
  • आवेदक मैट्रिकुलेशन अर्थात कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसने कक्षा 10 में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक हासिल किए हो।
  • लैब टेक्नीशियन पदों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय के साथ 12वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  
  • इन सबके साथ संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।   
पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Apprentices Various TradeClass 10th with ITI Certificate in Related Trade. 12th Pass with ITI Certificate in Related Trade (Only for Lab Technician).

और विस्तृत योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 : आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सफ़ेद बैकग्राउंड से साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • Email ID
  • मोबाइल नंबर
  • विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Application Fees/ आवेदन शुल्क

North East Frontier Railway की इन अप्रेंटिस पदों के लिए अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन शुल्क देना होगा जैसे –

Category Male
GEN/OBC/EWS100/- रूपए
SC/ST/ PWD०/- रूपए
Female All Category०/- रूपए
Payment ModeOnline- Debit Card / Credit Card / Net Banking Fee Mode Only

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Important Date

महत्वपूर्ण विवरणतारीख
अधिसूचना जारी की गयी4 नवम्बर, 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए4 नवम्बर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि3 दिसम्बर, 2024
मेरिट लिस्ट जारी की जाएगीजल्द सूचित किया जायेगा

Also Check: Ordnance Factory Medak Recruitment 2024 Register Online now!

RRC NFR Apprentice Notification 2024

गोवाहाटी Northeast Frontier Railway के Railway Recruitment Cell ने 4 नवंबर 2024 को भारतीय रेलवे में 5647 अप्रेंटिस पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कार्यशालाओं तथा विभिन्न इकाइयों के लिए कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण देने के लिए 4 नवंबर 2024 से लेकर 3 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

RRC NFR Apprentice Notification PDF

How to Apply for RRC NFR Apprentice Recruitment 2024?

सभी पात्र उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले NFR RAILWAY की आधिकारिक वेबसाइट https://app.nfr- recruitment.in/ पर जाएं।  
  • अब होम पेज पर Recruitment Notice सेक्शन में दिए गए नोटिफिकेशन में से Notification For Engagement Of Act Apprentice Over NF Railway के सामने दिए गए How To Apply के बटन पर क्लिक करें।  
RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Apply Online
RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Apply Online
  • क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेनू में आवेदन करने के दो स्टेप दिए होंगे, जिनमें से सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है उसके पश्चात लॉगिन करके आवेदन फार्म को भरना होगा।  
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए Step 1 Register Yourself पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके पासवर्ड सेट कर लें।  
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर पासवर्ड तथा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से पोर्टल में दोबारा लॉगिन करें।  
  • अब संबंधित ट्रेड को चुनकर आवेदन फार्म को पूरा करें।  
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें। इसके पश्चात जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर दें।  
  • इस तरह आप RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे । 

RRC NFR Apprentice Online Form 2024 Direct Link

RRC NFR Apprentice Vacancy 2024 Division Wise Post Detail

नीचे दी गई टेबल में अप्रेंटिस के सभी पदों का विस्तृत विवरण दिया जा रहा है, जो डिवीजन के अनुसार बांटा गया है। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देख ले।

Post DivisionNo. of Post
Katihar (KIR) & Tindharia (TDH) Workshop812
Alipurduar (APDJ)413
Rangiya (RNY)435
Lumding (LMG)950
Tinsukia (TSK)580
New Bongaigaon Workshop (NBQS) & Engineering Workshop (EWS/BNGN)982
Dibrugarh Workshop (DBWS)814
NFR Headquarter (HQ)/Maligaon661
Total5647

RRC NFR Apprentice Training Period And Stipend

  1. RRC NFR Apprentice Salary 2024: अप्रेंटिस पदों के लिए जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा उनको हर महीने 9100/- रुपए का वजीफा (Stipend)दिया जाएगा। हालांकि यह वजीफा क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।
  2. चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों को रहने की कोई व्यवस्था नहीं दी जाएगी। अर्थात ट्रेनिंग के दौरान अपने रहने की व्यवस्था उम्मीदवारों को स्वयं करनी होगी।
  3. सामान्य तौर पर अधिकांश ट्रेड के लिए ट्रेनिंग की अवधि 1 साल निर्धारित की गई है। हालांकि यह अवधि ट्रेड के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, जैसे कुछ ट्रेड में 1 साल 3 महीने की अवधि भी रहेगी।  

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 Selection process

  1. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन किसी लिखित परीक्षा के माध्यम से ना हो करके मैट्रिकुलेशन, 12वीं तथा ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार किया जाएगा।
  2. जिन ट्रेड के लिए 12वीं अनिवार्य है वहां मेरिट में 12वीं के अंक शामिल किए जाएंगे और जहां अनिवार्य नहीं है वहां केवल 10वीं और ITI में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी ।

RRC NFR Apprentice Recruitment 2024 FAQs

When will RRC NFR Recruitment 2024 Notification Out?

The Railway Recruitment Cell NFR has released Trade Apprentice 5647 Posts notification on 04 November 2024.

What is last date to apply for RRC NFR Apprentice 2024?

03 December 2024.

When will RRC NFR Apprentice Merit List 2024 Out?

The RRC NFR Apprentice Merit List 2024 will out very soon on the official website after completing the online registration process.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

3 thoughts on “RRC NFR Apprentice Online Form 2024 Link 5647 Vacancies आरआरसी एनएफआर अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना जारी- जल्द करे आवेदन”

  1. mai Deepak Hamirpur Uttar Pradesh se hu mery hai school me 81%bani hai kya mai apliy kar sakta hu magar maine 2024 me hai school passkiya hai mery age 16 sal hai

    Reply

Leave a Comment