Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 10वीं पास के लिए राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती अधिसूचना जारी 803 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 10वीं पास के लिए राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती अधिसूचना जारी 803 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी के कुल 803 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जार कर दिया है। Rajasthan Jail Prahari Bharti 2025 यह अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को जारी की गयी है। जो अभ्यर्थी 10वीं पास कर चुके है वो राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25 Notification Out

The Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has released Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2025 notification to fill 803 vacant posts. Candidates who passed 10th Class can register for Jail Prahari Jobs. The online registration process is going to start from 24 December 2024.

राजस्थान जेल प्रहरी वैकेंसी 2024-25 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। वहीं राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 09 अप्रैल, 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025 को होगा। यह एक नॉन सीईटी भर्ती है।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Overview

Recruitment BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Department NameDirectorate General of Prisons Rajasthan
Post NameJail Prahari
No. Of Vacancies803
Mode of ApplicationOnline
Qualification10th passed
Apply Online Starting Date24 December 2024
SalaryRs.16,800- 38,600/-
Category10th Govt Jobs
Job LocationRajasthan
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Jail Prahari Bharti 2025 Important Dates

ActivityDates
RSMSSB Prison Guard Notification 202411 December 2024
Rajasthan Jail Prahari Apply Starts From24 December 2024
Last Date to Apply Online22 January 2024
Rajasthan Jail Prahari Exam Date 20259, 10, 12 April 2025

Also Read: Rajasthan Group D Bharti 2025 Apply for 50000+ Posts!

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Post Details

श्रेणीरिक्त पदों की संख्या
गैर-अनुसूचित श्रेणी759
अनुसूचित श्रेणी 44
Total803 पद

Rajasthan Jail Prahari Jobs Category Wise Details:

CategoryNo. Of Post
जनरल (GEN)440
अनुसूचित जाति (SC)120
अनुसूचित जनजाति (ST)100
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)95
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)48
Total803

Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2025 Eligibility Criteria

Interested candidates can check Rajasthan Jail Guard Bharti 2024-25 educational qualification and age limit criteria details below. Only eligible candidates can register only. So please check below details:

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • इसके इलावा अभ्यर्थी को राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति का ज्ञान होना भी जरुरी है।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।

Rajasthan Jail Prahari Age Limit

राजस्थान जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदक की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। श्रेणी के अनुसार आयु सीमा की जानकारी नीचे तालिका में जांचे:

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य वर्ग18 वर्ष26 वर्ष
महिला सामान्य वर्ग18 वर्ष31 वर्ष
आरक्षित वर्ग (पुरुष)18 वर्ष31 वर्ष
आरक्षित वर्ग (महिला)18 वर्ष36 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक18 वर्ष36 वर्ष

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Selection Process

The selection process for Jail Prahari includes the Written Test, Physical Test and Document Verification.

  • लिखित परीक्षा: कुल 400 अंको के के लिए यह परीक्षा होगी। और हर गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जायेगा।
विषय अंक
तार्किक योग्यता 180 अंक
सामान्य ज्ञान और विज्ञान100 अंक
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति120 अंक
कुल अंक400 अंक
  • शारीरिक परीक्षा: यह परीक्षा 100 के लिए होगी। जिसमें शारीरिक माप तौल (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) को शामिल किया गया है।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Rajasthan Jail Prahari PST Details (शारीरिक मापदंड)

श्रेणीऊंचाईवजन / छाती (पुरुष)
पुरुष (सामान्य)न्यूनतम 168 सेमी81 सेमी (बिना फुलाए), 86 सेमी (फुलाकर)
महिला (सामान्य)न्यूनतम 152 सेमीन्यूनतम 47.5 किग्रा

दौड़ (PET)

श्रेणीदूरीसमय सीमा
पुरुष उम्मीदवार5 किमी25 मिनट के अंदर
महिला उम्मीदवार5 किमी35 मिनट के अंदर
भूतपूर्व सैनिकदौड़ प्रक्रिया से छूट

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹600 रुपये
एससी / एसटी₹400 रुपये

Rajasthan Jail Prahari 2025 Apply Online Link

Our Home PageClick Here
Jail Prahari NoticeNotice
Rajasthan Jail Prahari Detailed NotificationNotification
RSMSSB Jail Prahari Apply OnlineApply Online
Official WebsiteClick Here

Rajasthan Jail Prahari Salary 2025

राजस्थान जेल प्रहरी पद पाने वाले अभ्यर्थी को शुरुआती वेतन के रूप में ₹16800 रुपये मिलेंगे। दो वर्ष बाद पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार जेल प्रहरी को ₹21600 रुपये से ₹38600 रुपये मासिक वेतन और अन्य भत्ते भी दिया जाएगा।

How to Apply for Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2025?

दसवीं पास अभ्यर्थी जो राजस्थान जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते तो नीचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Step: 1 ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिया Rajasthan Jail Prahari Apply Online Link पर क्लिक करें

Step: 2 इसके बाद नया वेब पेज खुल जाएंगे, वहां आपको एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो आप New Registration के विकल्प को चुन कर नई SSO ID बना सकते है ।

Step: 3 इसके बाद आपको Rajasthan Jail Prahari Bharti 2025 के सामने “Apply Now” के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step: 4 अबको व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित जानकारियां अच्छे से दर्ज करनी होगी।

Step: 5 अब अगले चरण में सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। इसके साथ ही नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।

Step: 6 अंत में आवेदन शुल्क का अपनी श्रेणी के अनुसार भुगतान कर आवेदम फॉर्म जमा कर दे। इसके लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें।

Step: 7 इसका एक प्रिंटआउट अवश्य निकलवा लें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

What is Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Last Date?

22 January 2025.

राजस्थान में 10वीं पास भर्ती कब निकलेगी?

राजस्थान में जेल प्रहरी के 803 पद और ग्रुप डी के 52453 पदों पर 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है।

How to Apply for RSMSSB Jail Prahari Bharti 2024-25?

Eligible candidates can apply online for Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25 by visiting the RSMSSB official website. Direct link already given above.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment