OSSSC Teacher Vacancy 2024 out Apply Online Started ଓଡିଶା 2629 ଶିକ୍ଷକ ନିଯୁକ୍ତି ବିଜ୍ଞପ୍ତି ବର୍ତ୍ତମାନ ଆବେଦନ କରନ୍ତୁ

OSSSC Teacher Vacancy 2024 Started Apply Online ଓଡିଶା 2629 ଶିକ୍ଷକ ନିଯୁକ୍ତି ବିଜ୍ଞପ୍ତି ବର୍ତ୍ତମାନ ଆବେଦନ କରନ୍ତୁ

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission (OSSSC) has released OSSSC Teacher Vacancy 2024 Notification PDF online to hire 2629 Various Teacher Posts. Check OSSSC Teacher Recruitment 2024 Notification PDF, Apply online Dates, Eligibility, Salary and other useful information in this article below.

OSSSC Teacher Vacancy 2024 Notification Out- Apply Online Started

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं लगातार उड़ीसा राज्य सरकार की तरफ से शैक्षणिक स्तर पर नहीं भर्तियां निकली जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं उड़ीसा में शुरू की गई 2629 जिला केडर शिक्षा पदों के भर्ती के लिए। आपको बता दे उड़ीसा सरकार की तरफ से शिक्षकों के लिए नई वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 10 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। 

सबसे पहले तो आइए आपको बताते हैं OSSSC Teacher Recruitment 2024 के पदों के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी अंतिम तिथि कब तक है। साथ ही साथ इसके लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी पूरी डिटेल्स नीचे दी गई है इसके अलावा परीक्षा की तिथि क्या होगी और एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा इस बारे में भी सारी डिटेल्स नीचे दी गई है। 

OSSSC Teacher Vacancy 2024 Overview

Article ForOSSSC Teacher Recruitment 2024
Name of PostsTrained Graduate Teacher (TGT),  Hindi Teacher, Sanskrit Teacher, Physical Education Teacher,  Sevak / Sevika, Tribal Language Teacher
Total Vacancy 2629 
Apply ModeOnline
Online Apply LinkGiven below
CategoryGovt Jobs
Starting Date10-09-2024
Last Date05-10-2024
Job LocationAll Over Odisha
Application FeeNill
Notification PDFGiven below in this article.
Official website www.osssc.gov.in

उड़ीसा सरकार की तरफ से आई बड़ी भर्ती 

उड़ीसा एसएससी में जानकारी देते हुए बताया है कि उड़ीसा सरकार की तरफ से विभिन्न पदों के लिए 2629 टीजीटी रिक्तियां उपलब्ध कराई गई है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें शारीरिक शिक्षा शिक्षक, जनजातीय भाषा शिक्षक, हिंदी, संस्कृत, तेलुगु, टीजीटी कला, टीजीटी विज्ञान (पीसीएम), और टीजीटी विज्ञान (सीबीजेड) जैसे विषयों में शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा और आप अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उड़ीसा सरकार की तरफ से इन पदों के लिए लिए जानते हैं क्या मापदंड निर्धारित किए गए हैं। 

OSSSC Teacher Vacancy 2024 Important Dates

ActivityImportant Dates
Notification Released on31 August 2024
OSSSC Teacher Bharti 2024 Apply Online Starting Date10 September 2024
OSSSC Tacher Last Date for Online Registration05 October 2024
Last Date to Submit Online Application Form10 October 2024

IOB Bank Recruitment 2024

OSSSC Teacher Vacancy 2024 Post Wise Details

Post NameURSTSCSEBCTotal Vacancy
Hindi Teacher3329160583
Physical Education Teacher37462002105
Sanskrit Teacher2331140371
TGT Arts1015010329
TGT Science- CBZ13140633
TGT- PCM0915030229
Sevak/ Sevika1267424305472043
Tribal Language127503722236
Grand Total1519624402842629

OSSSC Teacher Vacancy 2024: यहां देखें कैसे करें आवदेन

अगर आप 10 सितम्बर 2024 से शुरू की गई इस ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़कर यह समझिए कि आप आवेदन कैसे कर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश को आदेश अनुसार पालन करें। 

OSSSC Teacher Recruitment 2024 Apply Online
OSSSC Teacher Recruitment 2024 Apply Online
  • सबसे पहले आपको OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आपको “कैरियर” या “भर्ती” क्षेत्र का विकल्प खोजना है और उसे पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती 2024 के आवेदन का लिंक खोजना होगा। 
  • अगर आप पहले से इस वेबसाइट पर विकसित कर चुके हैं तो आपको लोगों के बटन पर प्रेस करना है। 
  • लेकिन अगर आप पहली बार इस वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं तो आपको अपना नाम ईमेल और फोन नंबर जैसे जानकारियां देकर साइट पर पंजीकरण पूरा करना होगा उसके बाद आप लोगों कर सकेंगे। 
  • अब आपके सामने आवेदन के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके कुछ साधारण जानकारी के बारे में पूछा जाएगा जैसे कि नाम एड्रेस शैक्षणिक योग्यता मोबाइल नंबर आदि। पूछे गए सभी प्रश्नों का सही उत्तर दें।
  • अब आपसे आपके शैक्षणिक योग्यता और कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने के लिए कही जाएगी। 
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करके फॉर्म भरना होगा। आवेदन शुल्क देने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन भुगतान विधि दिए गए होंगे उनमें से इच्छा अनुसार किसी एक विधि का चयन करें। 
  • भुगतान पूरा करने के बाद फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रखने के लिए प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। 

NIACL AO Recruitment 2024

Odisha Anganwadi Recruitment 2024

OSSSC Teacher Online Form 2024 Direct Links

Home PageClick Here
OSSSC Teacher Notification PDFNotification
OSSSC Teacher Apply Online LinkApply Online
Join Our Social GroupsWhatsApp Channel || Telegram Group

आवेदन शुल्क (OSSSC Teacher Application Fee)

अब सामने आ रही डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे उड़ीसा सरकार की तरफ से OSSSC Teacher Recruitment 2024 के इन पदों के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। जी हां इन भारतीयों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं दिया जाएगा यह पूरी तरह से मुफ्त है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन करने का यह सबसे अच्छा मौका है। 

शैक्षणिक योग्यता (OSSSC Teacher Qualification)

अब अगर हम इन पदों के नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आपको बता दे अपने आवेदन के समय जिस विषय का चयन किया है उसे विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया है या फिर अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं वहीं अगर आपने मास्टर्स की डिग्री पूरी कर ली है या फिर b.Ed या D.el.Ed का कोर्स पूरा कर लिया है तो आपके लिए बहुत सुनहरा अवसर है। उड़ीसा सरकार की तरफ से शुरू की गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा (OSSSC Teacher Vacancy 2024 Age Limit)

इसी के साथ अगर आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से क्या आयु सीमा निर्धारित की गई है इसके बारे में आपको बता देते हैं। अगर उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक है और 38 वर्ष से कम है तो फिर आप आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दे आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए बताई गई है। ऐसी उम्मीदवार जो कि प्रतिबंधित श्रेणियां में आते हैं जैसे कि एससी एसटी या ओबीसी तो उनके लिए सरकार की तरफ से विशेष छूट भी दी गई है। इसके लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क जरूर करें। उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2024 में 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप फॉर्म भर सकते हैं। 

OSSSC Teacher Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया कैसे होगी 

अगर आप भी अपने लिए इस प्रक्रिया से शिक्षक पद की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं इस परीक्षा में चयन करने की प्रक्रिया क्या होने वाली है। सबसे पहले तो आपको बता दे उम्मीदवारों का चयन उनके लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार किया जाएगा। इसके बाद आपके दस्तावेज का सत्यापन का दौरा होगा और अंत में OSSSC शिक्षक भर्ती के लिए दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करके मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी दी जाएगी। 

  • Written Examination
  • Skill Test (For Tribal Language Teachers)
  • Documents Verification

वेतनमान (OSSSC Teacher Salary 2024)

अब अगर हम वेतन की बात करें और बता दे कि उड़ीसा शिक्षक भर्ती पदों के लिए अच्छा वेतन (Rs. 35,400/- to Rs. 112400/-) देने वाली है। वेतमान की जानकारी आपको नीचे दी गयी टेबल में मिल जाएगी। ओडिशा टीचर भर्ती वेतनमान की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त होगी।

Post NameSalary (Per Month)Pay Matrix
TGT Arts, TGT Science (PCM) & TGT Science (CBZ)Rs. 35,400/- to Rs. 112400/-Level 9 (Cell 1)
Physical Education TeacherRs. 23,600/- to Rs. 74,800/- Level 6 (Cell 1)
Hindi, Telugu, Urdu & Sanskrit TeacherRs. 23,600/- to Rs. 74,800/-Level 6 (Cell 1)

OSSSC Teacher Vacancy 2024 FAQs

How to Apply for OSSSC Teacher Vacancy 2024?

Eligible candidates can register online by visiting OSSSC Official website. Direct apply online link for OSSSC teacher bharti 2024 is already updated above in this article.

What is last date to apply for Odisha Teacher Vacancy 2024?

The last date to apply for OSSSC Teacher recruitment 2024 is 05 October 2024.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment