NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Notification Out- Apply Online Started

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Apply Online Started Group C Vacancy for 10th Passed

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NABARD Office Attendant Vacancy 2024: The National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) invited the online application from eligible candidates for NABARD Office Attendant Recruitment 2024 Notification released for 108 Posts. The NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Apply Online Process has started from 02 October and going to close on 21 October 2024 as per the official schedule notified.

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Notification Out

नेशनल बैंक फ़ॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट NABARD की तरफ से group C की नई भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दे नाबार्ड का मुख्य काम है राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक के जरिए आम जनता की मदद करना। इसके लिए सरकार की तरफ से हाल ही में बड़ी भर्ती शुरू की गई है जिसके लिए उम्मीदवार का सिर्फ 10वीं पास होना ही आवश्यक है। यानी कि NABARD Group C Recruitment 2024 के लिए आप ऑनलाइन रूप से आवेदन करके सरकारी नौकरी का एक सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश करें तो नाबार्ड की तरफ से निकल गई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले इस लेख में दी गयी पात्रता शर्तो को ध्यान से पढ़े। वैसे तो ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है लेकिन इसके इलावा अन्य पात्रता शर्तो को पढ़ना जरुरी है, जो नीचे दी गयी है।

Also Read: RRB Technician Recruitment 2024 Apply for 14000+ Posts!

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Overview

Article ForNABRAD Group-C Recruitment 2024
Post NameOffice Attendant (Group-C)
Total seats 108
Online Apply Started From2 October, 2024 
NABARD Group C Apply Last date 21 October, 2024
Apply Mode Online 
Age limit 18 – 30 Years 
Qualification10th Passed
WhatsApp Official ChannelJoin WhatsApp Channel
Telegram Official GroupJoin Telegram Channel
Official website www.nabard.org

NABRAD Office Attendant Recruitment 2024 Important Dates

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी के इस पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दें आपको ऑनलाइन रूप से आवेदन पूरा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है। योग्य उम्मीदवार अपने पात्रता की जांच करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 रखी गई है। आपको बता दे केवल ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक है। 

ActivityImportant Dates
Notification Date27 September 2024
Online Registration Started From02 October 2024
Last Date to Apply Online21 October 2024
NABARD Group C Exam Date 202421 November 2024

NABARD Office Attendant Salary 2024

नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट सैलरी की बात करे तो चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतन 35000 रुपए मिलगा। एक सामान्य वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवार के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। इसके इलावा नाबार्ड Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Transport Allowance, Medical Benefits भी प्रदान करेगी।

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Application Fee

आवेदन शुल्क: अगर आप भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पूरा करना चाहते हैं तो आपको बता दे अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। अगर आप Gen, OBC, EWS श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार है तो आपसे आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपए लिए जायेंगे। वहीं अगर आप ST, SC, PWD श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार है तो आपको आवेदन शुल्क के रूप में केवल ₹50 का भुगतान करना है। ध्यान रहे भुगतान करने का तरीका और आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म आपको पूरी तरह से ऑनलाइन भरना होगा। 

NABARD Office Attendant Qualification

Candidates who are going to apply for Office Attendant must have passed the 10th standard (SSC/Matriculation) from a recognized board.

Note: No higher qualification is required (Not even eligible to apply).

NABARD Office Attendant Age Limit

आयु सीमा: अगर ऊपर बताइए की शैक्षणिक योग्यता और अन्य पत्रताओं के अनुसार अपने आवेदन करने का निर्णय ले लिया है तो आपको बता दे नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट ग्रुप सी वर्ग के लिए केवल ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वही आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। ध्यान रहे आवेदन फॉर्म भरते समय आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 1 सितंबर 2024 मानी गई है। 

NABARD Office Attendant Selection Process

चयन प्रक्रिया: अगर आप भी नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट की इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो नीचे दी गई चयन प्रक्रिया की डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। आपको बता दे चयन प्रक्रिया कुल पांच चरणों में पूरी की जाएगी। उसके बाद ही योग्य उम्मीदवार को चुना जाएगा। 

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवारों का एक साथ ऑनलाइन परीक्षा लिया जाएगा। 
  • परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक के अनुसार दूसरी परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा पूरी होने के बाद Language Proficiency Test (LPT) परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। 
  • परीक्षा पूरी होने के बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 
  • अंत में चिकित्सा परीक्षण करने के बाद मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।  

NABARD Office Attendant Syllabus 2024

अब अगर हम सिलेबस की बात करें तो आपको बता दे सभी उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए तैयारी करनी है। दोनों ही पेपर 150 नंबर के होंगे। इसके लिए आपको 2 घंटे यानी की 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में 4 क्षेत्र में सवाल पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न एक अंक के होंगे और किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाएगा। 

  • Test of Reasoning – 35 questions
  • Quantitative Aptitude – 35 questions
  • General Awareness – 50 questions
  • English Language – 50 questions

NABARD Office Attendant Vacancy 2024: ऐसे कर सकेंगे आवेदन 

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया को पढ़ें और समझे कि आवेदन कैसे करना है। नीचे बताए गए निर्देश का आदेश अनुसार पालन करके आप अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता की जांच करें। 
  • अगर आप भी एक योग्य उम्मीदवार की सभी पात्रता पूरी करते हैं तो अब आपको आवेदन शुरू करना है। 
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Nabard Office Attendant Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करना है। 
  • अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण पूरा करना होगा जिसके लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फार्म में आपसे आपकी निजी जानकारियां मांगी जाएगी उसे सावधानी से और सही भरे। 
  • आवेदन फार्म में आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें आपको स्कैन करके अपलोड करना है। 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद पूरे फॉर्म को एक बार दोबारा चेक करना ना भूले। 
  • आवेदन फार्म पूरा भरने के बाद आपको शुल्क का भुगतान करना है। 
  • अपनी श्रेणी के अनुसार शुक्ल का ऑनलाइन रूप से भुगतान करें। 
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन पूरा करें। 
  • भविष्य के संदर्भों के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म की एक छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रखनी है। 

Also Read: Safai Karmchari Jobs 23000+ Posts Apply Now!

NABARD Office Attendant Online Form 2024 Link

Get the NABARD Recruitment 2024 Office Attendant Notification PDF and apply online link from below:

Home PageClick Here
NABARD Office Attendant Notification PDFNotification
NABARD Office Attendant Apply Online LinkApply Online
NABARD Official website linkClick Here

निष्कर्ष (NABARD Recruitment 2024 Group C)

आज के हमारे इस पूरे लेख में हमने आपको NABARD Office Attendant (Group-C) Recruitment से संबंधित सभी डिटेल्स सरल शब्दों में देने का प्रयास किया। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप भी अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई डिटेल्स महत्वपूर्ण लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें। साथ ही अगर आप इस विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

NABARD Office Attendant Vacancy 2024 FAQs

Who can apply for NABARD Office Attendant 2024?

10th Passed + aged between 18 to 30 years can apply for NABARD Office Attendant Bharti 2024.

What is the last date to apply for NABARD Group C Recruitment 2024?

21 October 2024.

What is the NABARD Office Attendant Salary 2024?

The NABARD Office Attendant gross salary is Rs. 35,000 per month, including various allowances.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

3 thoughts on “NABARD Office Attendant Vacancy 2024 Apply Online Started Group C Vacancy for 10th Passed”

  1. मेरी जन्मतिथि 10/11/2002 थीं सही लेकिन ऑनलाइन मे फ्रॉम fill करते समय 20/11/2002 हो गई है तो selection ke समय कोई दिक्कत तो नहीं होंगी ना

    Reply

Leave a Comment