JK Police SI Recruitment 2024-25 Notification Released, Apply Online

JK Police SI Recruitment 2024-25 Apply Online जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन पढ़े

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JK Police SI Recruitment 2024-25: जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 03 दिसंबर से शुरू हो रहे है Jammu Kashmir Police SI Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन। जम्मू कश्मीर सेवा चयन आयोग (JKSSB) की तरफ से जम्मू कश्मीर सब इंस्पेक्टर के पद पर 669 पदों की भर्ती निकाली गई है। जम्मू कश्मीर के निवासी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस जैसे अन्य कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹700 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

JK Police SI Recruitment 2024-25 Notification Out

The Jammu and Kashmir Services Selection Board (JKSSB) invited the online application for Sub Inspector 699 Posts from 03 December 2024. The Sub Inspector Advertisement in J&K Police, Home Department has released on 22 November 2024. जम्मू कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 03 दिसंबर से शुरू होकर 02 जनवरी 2025 के बीच आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर आप जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। 

इस JK Police SI Bharti 2024-2025 के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरण में विभाजित की गई है। तीनों चरण में प्रतिभा दिखाने के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा उस मेरिट लिस्ट में जितने भी उम्मीदवार का नाम होगा उन सब को इस पद पर नौकरी दी जाएगी। यह नौकरी me आपकी पोस्टिंग हमेशा जम्मू कश्मीर राज्य में रहने वाली है और यह एक फील्ड जॉब होने वाला है।

JK Police SI Recruitment 2024-25 Overview

Recruitment AuthorityJammu and Kashmir Service Selection Board (JKSSB)
Name of ArticleJK Police SI Recruitment 2024-25
Post NameSub Inspector (SI)
Total Vacancies 669 Posts 
Apply Process Online 
Application Fees Rs. 700/-
CategoryGovt Police Jobs
Selection Process Written Exam and Physical Efficiency Exam
SalaryRs. 35700 to 113100/- (Level-6)
Important Date 3rd December 2024 to 2nd January 2025
Years 2024-25
Official websiteCheck Below

JK Police SI Recruitment 2024-25: Important Dates

ActivityDates
JK Police SI Notification Date22 November 2024
Apply Starting Date3 December 2024
Last Date to Apply Online2 January 2025
JKSSB SI Exam Date 2025Notify Later

JK Police SI Vacancy 2024-25 Eligibility Details

Jammu Kashmir Police Recruitment 2025: जम्मू कश्मीर सेवा चयन आयोग के तरफ से सजा जानकारी के मुताबिक 669 पदों पर जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती ली जा रही है। वर्तमान समय में केवल इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके मुताबिक सभी क्रांतिकारी के उम्मीदवारों को मिलाकर 669 पदों पर भर्ती होगी। 

Category Wise Posts669 (OM: 267, OBC: 54, EWS: 67, SC: 53, ST-1: 67, ST-2: 67, RBA: 67, ALC/IB: 27)

Post NameVacancyQualification
Sub-Inspector (SI)669Any Graduate Degree

जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद पर केवल जम्मू कश्मीर के नागरिकों की नियुक्ति होगी। सक्षम विभाग से डोमिसाइल सर्टिफिकेट तैयार करना होगा और अपने मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ शिक्षण योग्यता का सर्टिफिकेट भी भर्ती के दौरान जमा करना होगा।

Also Read: CDAC Recruitment 2024 Apply For 900+ Posts!

JK Police SI Recruitment 2025 Age Limit

Interested Candidates can check the Jammu Kashmir Police Sub Inspector Age Limit category-wise details from below given table. The cutoff date to calculate the age is 01 January 2024.

CategoryAge Limit (In years)
OM, SC, ST-1, ST-2, RBA, ALC/IB18-28
OBC18-28
EWS18-28
In service police personal18-30
Government/ Contractual employees18-28
Ex-servicemen18-31

JKSSB SI Recruitment 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
General, OBCRs. 700/-
SC, ST, EWSRs. 600/-
Fee Payment ModeOnline

How to Apply for JK Police SI Recruitment 2024-25?

जो अभ्यर्थी जम्मू कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ सरल निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • सबसे पहले आपको जम्मू कश्मीर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वहां रिक्रूटमेंट के विकल्प में आपको एक नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको इस नौकरी में आवेदन करने का एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। 
  • रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरने के बाद आपको रजिस्टर नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। 
  • इसका इस्तेमाल करके आप होम पेज पर लॉगिन हो सकते हैं और उसके बाद एक छोटा सा आवेदन फॉर्म भरकर इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन के दौरान आपके द्वारा दिए गए ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपके परीक्षा से जुड़ी जानकारी को साझा कर दिया जाएगा। 

Also Read: UP Nibandhan Mitra Bharti 2025 Apply for 20000+ Posts!

JK Police SI Online Form 2024-25 Link + Notification PDF

Download Jammu Kashmir Police Sub Inspector Recruitment Notification 2025 PDF and get Apply Online direct link (Active From 03 December 2024) below:

Our Home PageClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Group
JK Police SI Notification PDFNotification
JK Police SI Apply Online LinkApply Online
Official WebsiteClick Here

 JK Police SI Recruitment 2025 Selection Process 

अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपको तीन चरण में सिलेक्शन प्रक्रिया को पार करना होगा। सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होगी जो बहुविकल्पीय होगी और 100 अंक की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान गणित विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। कट ऑफ के अनुसार जीतने उम्मीदवार अंक प्राप्त करेंगे उनका फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। 

फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले दौड़ उसके बाद शॉट पुट उसके बाद लॉन्ग जंप और हाई जंप करवाया जाएगा। महिला और पुरुष दोनों की ऊंचाई देखी जाएगी और पुरुषों की छाती का नाप लिया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं को पास करने के बाद इस पर भी अंक दिया जाएगा। 

अंत में दोनों परीक्षाओं के आधार पर प्राप्त अंक के अनुसार एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा जितने भी टॉप उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन सब का चयन जम्मू कश्मीर दरोगा के लिए कर लिया जाएगा। 

JK Police SI Syllabus 2025

इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा निकालना होगी इसके लिए पूरे सिलेबस की जानकारी होना महत्वपूर्ण है। 

  • Social Science – history, civics, geography, economics
  • General Science – physics, chemistry, biology
  • Mathematics – arithmetic and advance
  • current affairs

इन सभी विषय से सवाल पूछे जाएंगे और कुल 100 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी आप इस परीक्षा की तैयारी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के आधार पर कर सकते हैं जिसे आप आसानी से गूगल से प्राप्त कर पाएंगे। 

JK Police SI Recruitment 2024-25 FAQs 

जम्मू कश्मीर दरोगा बहाली के लिए कब से आवेदन कर सकते हैं? 

जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली बंपर भर्ती जिसके लिए 3 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

जम्मू कश्मीर में कितने पदों पर दरोगा की नियुक्ति होने वाली है? 

जम्मू कश्मीर पुलिस में कुल 669 पदों पर दरोगा की भर्ती होने वाली है। 

What is JK Police SI Recruitment 2024-25 Application Fees?

जम्मू कश्मीर पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ₹700 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

What is Jammu Kashmir Police SI Salary?

JK Police Sub Inspector Salary is Rs. 35,700–1,13,100 (Level 6) per month.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment