CG Police SI Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सहित 341 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 21 नवंबर तक

CG Police SI Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सहित 341 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 21 नवंबर तक

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Police SI Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सहित 341 पदों पर निकली भर्ती। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक कर सकते है। छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से राज्य में पुलिस भर्ती की घोषणा की गई है।

CG Police SI Vacancy 2024 Notification Out

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सूबेदार, प्लाटून कमांडर तथा सब इंस्पेक्टर के कुल 341 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे उम्मीदवार जो छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं वह इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे। आगे हमने इन सभी पदों के लिए विशेष योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, तथा परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में विस्तार से बताया है

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए CG Police SI Recruitment 2024 Notification में कुल 341 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 341 पदों में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। सभी पदों का अलग-अलग विवरण हमने नीचे अलग से टेबल में दिया है। पात्र उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 21 नवंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

CG Police SI Recruitment 2024 Notification Out- Apply Online
CG Police SI Recruitment 2024 Notification Out- Apply Online [Credit: @psc.cg.gov.in]

CG Police SI Vacancy 2024: Overview

Organization NameChattisgarh Public Services Commission
Name of PostSubedar, Sub Inspector Cadre & Platoon Commander
No. of Posts341
Selection ProcessBy Written Exam and Interview and Physical test
Mode of ApplicationOnline
QualificationGraduation
Salary₹ 35,400/- ₹ 1,12,400/- [GP ₹4200/-]
CategoryGovt Jobs
Last date of Application21 November 2024
Official Websitehttps://psc.cg.gov.in/

Also Read: PGCIL Recruitment 2024 Apply online for 800+ Posts!

CG Police SI Recruitment 2024  Important Dates

EventsActivity
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि21 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि23 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि21 नवम्बर 2024
फॉर्म में निशुल्क त्रुटि सुधारने का समय22 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक
फॉर्म में त्रुटि सुधारने का समय (With Rs.500/-)25 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोडजल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जायेगा

CG Police SI Notification 2024 PDF

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से 21 अक्टूबर 2024 को इस पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर आदि पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मापदंड, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में विस्तार से विवरण दिया गया है। आप छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक से भी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

CG Police SI Notification PDF

CG Police SI Vacancy 2024 Post Wise Details

Post NameURSCSTOBCTotal Posts
Subedar0802060319
SI117338939278
SI (Special Branch)0502030111
Platoon Commander0601040314
SI (Fingerprint)0101010104
SI (Document in Question)0101
SI (Computer)02010205
SI (Cyber Crime)0301030209
Grand Total1434110849341

CG Police SI Vacancy 2024 Eligibility Criteria

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।  
  • अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्षम या दिव्यांग ना हो।  
  • अभ्यर्थी ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समक्ष उपाधि प्राप्त की हो।  
  • अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
  • आयु में छूट संबंधित प्रावधान छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार लागू होंगे।   

Also Read: Yantra India Recruitment 2024 Apply Online for 3800+ Posts!

CG Police SI Recruitment 2024 Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता: जैसा की आप सभी को पता हैं की छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी हैं। इसके इलावा भी कई पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन से पहले आपको छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सहित अन्य पदों के सम्बन्ध में शैक्षणिक योग्यता की जानकारी जांचनी होगी जोकि इस प्रकार हैं:

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सूबेदारकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI)किसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI-स्पेशल ब्रांच)किसी भी विषय में स्नातक
प्लाटून कमांडरकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI-फिंगरप्रिंट)गणित/भौतिकी/ रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI-प्रश्नाधीन दस्तावेज)गणित/भौतिकी/ रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI-कंप्यूटर)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (BCA)/ बीएससी कम्प्यूटर
सब इंस्पेक्टर (SI-साइबर क्राइम)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (BCA)/ बीएससी कम्प्यूटर

CGPSC Chhattisgarh Police Bharti 2024: कितनी होनी चाहिए उम्र?

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार व अन्य पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल छूट दी गयी हैं और आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10th, 12th तथा ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षण की योग्यता दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर 
  • हस्ताक्षर

CG Police Sub Inspector Recruitment 2024 Application Fee

  • आवेदन शुल्क: इसमें सभी श्रेणी वर्ग के अभ्यर्थी Chhattisgarh Police SI Bharti 2024 के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है। हालाँकि आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 500 रूपये का भुगतान करना होगा।
वर्गआवेदन शुल्क
Gen / OBC/ EWS उम्मीदवार₹ 0/-
SC / ST / PWD उम्मीदवार₹ 0/-
फॉर्म में करेक्शन का शुल्क₹ 500/-
भुगतान प्रक्रियाऑनलाइन

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें?

जो भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते –

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। [Link Given Below]
  • हम होम पेज पर मेनू में Online Application के नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करें।  
  • क्लिक करते ही सभी भर्तियों की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से आपको Subedar Sab Inspector Cader & Platoon Commander Recruitment 2024 की लिंक पर क्लिक करना है।  
CG Police SI Recruitment 2024 Online Registration Form
CG Police SI Recruitment 2024 Online Registration Form
  • अब अगले पेज पर संबंधित भर्ती का पूरा विवरण आ जाएगा। यहां पर Click Here To Apply Online Application For Subedar Sub Inspector Cadre And Platoon Commander Recruitment 2024 पर क्लिक करें।  
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज आ जाएगा।  
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें, जैसे- अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि।  
  • इसके बाद Generate OTP पर क्लिक करके ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करें।  
  • अब मांगे गए अन्य विवरण को दर्ज करके सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।  
  • अंत में यदि आवश्यक हो तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सबमिट कर दें।  
  • आवेदन पूरा होने के पश्चात अपने आवेदन फार्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।  

CG Police SI Apply Online link

Join WhatsApp Channel || Join Telegram Group

CG Police SI Salary 2024 Detail

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 8 का वेतन दिया जाता है। प्रारंभिक तौर पर यह वेतन 35400/- रूपए प्रति महीना रहता है। हालांकि वेतन के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों को अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं जैसे –

SpecificationsPay Details
Pay BandPB-2(9300-34800)
Grade Pay₹4200/-
Pay Level8
Pay Scale₹ 35,400/- ₹ 1,12,400/-
Basic Salary₹ 35,400/-
  • महंगाई भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • ट्रैवल भत्ता
  • चिकित्सीय सुविधा आदि

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सैलरी/वेतन से संबंधित अधिक स्पष्ट तथा विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।  

CG Police SI Exam Pattern 2024

परीक्षा पैटर्न: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए CG Police SI Recruitment 2024 Notification में विस्तार से इसकी चयन प्रक्रिया तथा परीक्षा पैटर्न का विवरण दिया गया है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए निर्धारित समय 2 घंटे का रखा गया है। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के पांच पेपर कराए जाएंगे। प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा का विवरण कुछ इस तरह रहेगा-

परीक्षाप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकनिर्धारित समय
प्रारंभिक परीक्षा100300120 मिनट
मुख्य परीक्षा   
हिंदी और अंग्रेजीअपडेट किया जायेगा200120 मिनट
सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययनअपडेट किया जायेगा200180 मिनट
Aptitude (कौसल) परीक्षाअपडेट किया जायेगा200120 मिनट
विज्ञान (SI-फिंगरप्रिंट/प्रश्नित दस्तावेजों के लिए)अपडेट किया जायेगा200120 मिनट
कंप्यूटर विज्ञान (SI-कप्यूटर, साइबर अपराध के लिए)अपडेट किया जायेगा200120 मिनट

CG Police SI Recruitment 2024 Selection Process

चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया के कुल 6 चरण होंगे जैसे-

  1. शारीरिक माप परीक्षण
  2. प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  3. मुख्य लिखित परीक्षा
  4. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  5. साक्षात्कार
  6. दस्तावेज सत्यापन

उम्मीदवारों को सबसे पहले शारीरिक माप परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके पश्चात प्रारंभिक परीक्षा लिखित रूप में कराई जाएगी प्रारंभिक परीक्षा में कुल उम्मीदवारों के केवल 20 गुना अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित किया जाएगा। यही 20 गुना अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा को पास करने के पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षण और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

CGPSC SI Recruitment 2024 Physical Standard Test (PST)

CategoryChestHeight
Male81-86 cm168 cm
FemaleNil153 cm

Further information about Chhattisgarh Police Physical Test 2024 for Sub Inspector and other posts are given in the official notification pdf.

Chhattisgarh Police SI Phycial Efficiency Test 2024 Details

Test NameTotal Marks
Long Jump60 Marks
Heigh Jump60 Marks
Gola Fek60 Marks
100 Mtr Race60 Marks
1500 Mtr Race60 Marks

CG Police SI Vacancy 2024 FAQs

How to apply for CGPSC Chhattisgarh Police Recruitment 2024?

Eligible candidates can register online for CG SI Vacancy 2024 at the CGPSC official website. Apply online direct link already given above in this article.

What is the CG Police SI Recruitment 2024 Last date?

21 November 2024.

What is Chhattisgarh Police Sub Inspector Salary?

The CG Police SI Salary is Pay Scale of ₹ 35,400/- ₹ 1,12,400/- with Grade Pay of Rs.4200/- per month.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment