Bihar NMMS Scholarship Online Form 2024-25: बिहार एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025 आवेदन शुरू scert.bihar.gov.in जानें पूरी डिटेल। यदि आप बिहार के मेधावी विद्यार्थी हैं और कक्षा 8 में अध्यनरत हैं, तो आप बिहार सरकार की तरफ से शुरू की गई Bihar NMMS scholarship 2024-25 (राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति) में आवेदन करके प्रतिवर्ष ₹12000 तक की छात्रवृत्ति ले सकते हैं।
Bihar NMMS Scholarship 2025 Online Registration Started
बिहार सरकार के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा अर्थात National Means Cum Merit Scholarship (NMMS SCHOLARSHIP) के लिए 5 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया है। जो भी विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता रखते हैं वह 7 दिसंबर 2024 (Extended) तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक ₹12000 प्रतिमाह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आगे आर्टिकल में हम ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, NMMS scholarship 2024-25 के लिए पात्रता, सभी आवश्यक तारीख, आदि विवरण दे रहे हैं। जिसे पढ़कर आप आसानी से इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े।
Bihar NMMS Scholarship Online Form 2024-25 Overview
Authority Name | State Council of Educational Research and Training, Bihar |
Name of Scholarship | National Means Cum Merit Scholarship |
No. of Scholarships | 5433 (Reserved For Bihar State) |
Selection Process | By Exam |
Mode of Application | Online |
Bihar NMMS Exam Date 2025 | 19 January, 2025 |
Last date of Application | 7 December 2024 |
Official Website | scert.bihar.gov.in |
Bihar NMMS Scholarship 2024-25 Important Date
महत्वपूर्ण विवरण | तारीख |
---|---|
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | 5 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं फॉर्म सबमिशन की अंतिम तिथि | 7 दिसंबर 2024 (Extended) |
विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन अप्रूवल की तिथि | 5 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक |
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि | 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 |
बिहार एनएमएमएस परीक्षा की तिथि 2025 | 19 जनवरी 2025 |
प्रोविजनल आंसर उपलब्ध होने की तिथि | 25 जनवरी 2025 |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2025 |
Bihar NMMS Scholarship 2024-25 क्या है?
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों का चयन एक परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। सभी सफल विद्यार्थियों को राज्य सरकार या भारत सरकार की तरफ से हर वर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति दी जाती है।
यह छात्रवृत्ति कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए दी जाएगी। फिलहाल बिहार सरकार ने अपने राज्य में इसी योजना के तहत Bihar NMMS scholarship 202425 की शुरुआत की है तथा 5 नवंबर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। किसी भी विद्यार्थी को इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Also Read: NSP Scholarship 2024-25 Apply Online now!
Bihar NMMS 2025 Notification
बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से इस स्कालरशिप के लिए एक विस्तृत नोतिफ़िकतिओन जारी किया गया है। इस Notification में छात्रवृत्तियों की संख्या, योग्यता मानदंड, सभी आवश्यक तारिख आदि की जानकारी दी गयी है। ऑफिसियल Notification को आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
NMMS Bihar Scholarship 2025 Notification PDF
Bihar NMMS Scholarship 2025 Eligibility Criteria
- विद्यार्थी राज्य सरकार या भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यनरत होना चाहिए।
- विद्यार्थी बिहार का मूल निवासी हो।
- छात्र या छात्राओं ने कक्षा 7 में 55% या उससे अधिक अंक हासिल किये हो। हालांकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को 5% की छूट दी जाएगी।
- आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक ना हो।
- जिन विद्यार्थियों का चयन इस स्कॉलरशिप में अंतिम रूप से किया जाएगा उनको कक्षा 8 में कम से कम 55% अंक हासिल करने होंगे। हालांकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को 5% की छूट दी जाएगी।
बिहार एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025 कौन-कौन पात्र नहीं होगा?
- जो विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय तथा केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं, वह इस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
- सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 7 में 55% से कम अंक हासिल किए हो।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे छात्र जिन्होंने कक्षा 7 में 50% से कम अंक हासिल किए हैं।
Bihar NMMS 2025: आवश्यक दस्तावेज
- विद्यालय का आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- कक्षा 7 की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दिव्यांग होने की स्थिति में न्यूनतम 40% निशक्तता का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
How To Apply in Bihar NMMS Scholarship 2024-25?
जो भी विद्यार्थी ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वह नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- अब होम पेज पर Online Application For NMMSS EXAM ACADEMY CARE 2024-25 का एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
- यहां पर Registered Candidate के सेगमेंट में Don’t Have An Account New Registration के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें, जैसे- आपका नाम, आपका पता, स्कूल का नाम, मोबाइल नंबर, आदि।
- इसके बाद एक अच्छा सा पासवर्ड बनाकर Save And Submit पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद मांगी गई अन्य जानकारी को दर्ज करके सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फाइनल सबमिट कर दें।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
Also Read: Bihar Anganwadi Supervisor Bharti 2024 Apply Online!
Bihar NMMS Scholarship Online Form 2024-25 Direct Link
Get the NMMS Bihar Scholarship Apply Online direct link at below:
Bihar NMMS Scholarship Online Form Link 2024-25
Bihar NMMS Scholarship 2025: चयन प्रक्रिया
संपूर्ण बिहार में कुल 5433 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन एक परीक्षा (Bihar NMMS Exam 2025) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित की जाएगी।
Bihar NMMS Exam Pattern 2024-25
राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 1:00 से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सभी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा लेकिन दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ निशक्तजनों के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिए जाने का प्रावधान है।
Subject | No. of Questions | Total Marks | Time (For Normal) |
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) | 90 | 90 | 90 |
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) | 90 | 90 | 90 |
Note: Divyang Candidates will get 120 Minutes to solve the exam.
Bihar NMMS Scholarship Online Form 2024 FAQs
What is last date to apply for Bihar NMMS Scholarship 2025?
07 December 2024 (Extended).
What is Bihar NMMS Scholarship Exam Date 2024-25?
19 January 2025.
How to Apply for Bihar NMMS 2025?
Eligible students can apply online for Bihar NMMS Scholarship 2024-25 before the closing date. The apply online process and direct link already given above.
anjali kumari
I am not robot