Bihar Chowkidar Bharti 2024 बिहार चौकीदार सीधी भर्ती- 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

Bihar Chowkidar Bharti 2024 बिहार चौकीदार पद पर निकली सीधी भर्ती- 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Chowkidar Bharti 2024: बिहार सरकार द्वारा चौकीदार के पदों पर नई भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है। कुल 223 पदों पर चौकीदार की भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी अभी से आवेदन कर सकते है। Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Application Form जमा करने की प्रक्रिया 30 जून 2024 से शुरू होकर अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है। यह भर्ती बिहार चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2006 के अंतर्गत यह बहाली निकली गई है। यदि आप भी बिहार के निवासी है और 10वीं पास करचुके है और रोजगार की तलाश कर रहे तो आप बिहार चौकीदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Chowkidar Bharti 2024 Notification Released- 10वीं पास करे आवेदन

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर! Bihar Watchman Recruitment 2024 नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 30 जून 2024 को जारी कर दिया गया है। चौकीदार भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते है। बिहार चौकीदार वैकेंसी के सबंध में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस, आवेदन की तिथियां और आवेदन कैसे करें?और आवेदन फार्म भेजने का पता आदि की जानकारी इस लेख में दी गयी है।

बिहार चौकीदार भर्ती 2024 – Overview

Organization Nameबिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली
पद का नामChowkidar (चौकीदार)
कुल पद223 पद
Salary/ Pay ScalePay Level 1
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास
श्रेणीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटarwal.nic.in

Bihar Chowkidar Bharti 2024 Important Dates

EventsImportant Dates
Notification Date30 June 2024
Application Submission Starting Date30 June 2024
Last Date to Submit Application Form20 July 2024
Mode of ApplicationOffline

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Category Wise Jobs

पद का नामपद की संख्या
अनुसूचित जनजातीय05
अनुसूचित जनजाति (महिला)02
अनुसूचित जाति25 
अनुसूचित जाति (महिला)14 
अत्यंत पिछड़ा वर्ग53
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)28
पिछड़ा वर्ग(महिला)00
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)08
पिछड़ा वर्ग00
अनारक्षित48
अनारक्षित महिला26

Bihar Chowkidar Eligibility Criteria 2024

Check Bihar Chowkidar Recruitment 2024 Eligibility criteria details given below:

Bihar Chowkidar Bharti 2024 Qualification (शैक्षिक योग्यता)

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो।
  • 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी होगी।
  • वहीं समान अंक प्राप्त होने पर आवेदक की उम्र के हिसाब से चयन प्रक्रिया में वीर्यता दी जाएगी।
  • आवेदक को साइकिल चलानी आनी चाहिए। इसमें महिला आवेदकों को छूट दी गयी है।

Bihar Chowkidar Vacancy 2024: Age Limit (आयु सीमा)

बिहार चौकीदार वैकेंसी के लिए आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी के लिए) निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु की ऊपरी सीमा में छूट की जानकारी नीचे दी गयी है:-

  • आयु की गणना दिनांक 01.07.2024 के अनुसार की जाएगी।
  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष

बिहार चौकीदार भर्ती 2024 आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

जैसा की दोस्तों हम आपको ऊपर भी बता चुके है बिहार चौकीदार भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। चौकीदार भर्ती आवेदन फॉर्म आपको नीचे दिए गए लिंक से माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आवेदन फॉर्म व जरुरी दस्तावेज साथ में सलंग्न कर सीधे डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला योजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैंपस अरवल पिन कोड-804401 के पते पर भेज दे। इसके इलावा आवेदन फॉर्म 20 जुलाई 2024 को संध्या 5:00 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म जमा नहीं किया जायेगा। वहीं आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य किया गया है।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता- जिला नियोजनालय पदाधिकारी ,अरवल, जिला नियोजनालय कार्यालय अरवल; प्रखंड परिसर, अरवल पिनकोड-804401

आवेदन शुल्क:- बिहार चौकीदार नई भर्ती के लिए आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

बिहार चौकीदार भर्ती 2024 – महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदक को आवेदन फॉर्म के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रति/copy को self attested कर साथ में सलंग्न कर दे:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू है तो)
  • आचरण प्रमाण पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)
  • साइकिल चलाने संबंधित स्व घोषणा पत्र (महिलाओं के लिए लागू नहीं है)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि दिव्यांग है तो)
  • केंद्रीय पेंशन प्रमाण पत्र (यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के पोता/ पोती /नतनी /नाती होने का परिचय आरक्षण का दावा करने के लिए देना चाहते हैं तो)
  • हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटो (फोटो के पीछेविज्ञापन संख्या पद का नाम अपना नाम एवं पूरा पता जरूर लिखें)

Bihar Chowkidar Bharti 2024 Application Form

Our Home PageClick Here
Bihar Chowkidar Recruitment NotificationBihar Chowkidar Application Form
Bihar All Distirct NIC PortalClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Group

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 FAQs

Who can apply for Bihar Chowkidar Bharti 2024?

Candidates who have passed 10th Class and aged between 18 to 37 years can apply for Chowkidar Jobs notified by Bihar Government.

What is last date to apply for Bihar Chowkidar Jobs?

20 July 2024.

बिहार चौकीदार नई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन माध्यम से।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

1 thought on “Bihar Chowkidar Bharti 2024 बिहार चौकीदार पद पर निकली सीधी भर्ती- 10वीं पास ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment