BAS Airport Staff Vacancy 2024 10वीं पास के लिए एयरपोर्ट स्टाफ बम्पर भर्ती 3508 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

BAS Airport Staff Vacancy 2024 10वीं पास के लिए एयरपोर्ट स्टाफ बम्पर भर्ती 3508 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 31 अक्टूबर तक

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BAS Airport Staff Vacancy 2024: भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) द्वारा एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के लिए भर्ती निकाली गई है। भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) पोर्टल पर हाल ही में 13 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके अनुसार विभिन्न एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के लिए 3508 पदों पर भर्ती निकली जा रही है। अगर आप एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ के रूप में कार्य करने के इच्छुक और योग्य है तो 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Bhartiya Aviation Services Airport Staff Vacancy 2024 Notification Out

The Bhartiya Aviation Services invited the online applications from Indian Citizens (Male/ Females) for all Indian Airports as Customer Service Agent and Loader/ Housekeeping Posts. The Pay Scale will be decided at the time of Interview. Eligible candidates can apply for BAS Airport Staff Recruitment 2024 till to 31 October 2024 (Last Date). Further details check below.

As per the received information BAS Airport Staff Recruitment 2024 Notification is Fake. So we are removing this links and notification PDF link from our website.

एयरपोर्ट के ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी भारतीय एविएशन सर्विसेज नाम की कंपनी संभालती है। यह भारती इसी कंपनी की तरफ से जारी किया गया है आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Customer Service Agent, Loader/ Housekeeping जैसे पदों पर काम करने वाले हैं। आप इस नौकरी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और आपको कितनी तनख्वाह और सुविधा दी जाएगी इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में दी गई है। 

BAS Airport Staff Vacancy 2024 Important Dates

ActivityDates
Online application Last date31 October,2024
Examination fee deposit last date31 October,2024
Admit Card DownloadTo be announced later
Date of examination01/12/2024 And 08/12/2024
Mode of examination Offline or CBT
Pattern of examinationObjective type with MCQ.
Duration Of Examination90 Minutes (1.5 hours)
Timing of examinationWill be announced.

Airport Ground Staff Vacancy 2024 – Overview 

Article ForAirport Ground Staff Bharti 2024
Organization NameBhartiya Aviation Services (BAS)
Name of Position Customer Service Agent, Loader/ Housekeeping
Number of Vacancies 3508
Job Location All Over India 
Application StatusStarted
Apply Process Online 
Selection Process Written Exam + Inteview
Application Fee Read Notification
Educational Qualification 10th/ 12th Pass
JOIN WHATSAPP CHANNELJOIN TELEGRAM CHANNEL

Also Read: PM Internship Scheme 2024 Apply Now!

BAS Airport Staff Vacancy Notification 2024

सबसे पहले आपको बता दे विभिन्न एयरपोर्ट पर ग्राउंड ड्यूटी की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी की होती है। भारतीय एविएशन सर्विसेज नाम की कंपनी विभिन्न एयरपोर्ट पर अपने एंप्लॉई को ग्राउंड ड्यूटी के लिए रखती है। 13 अक्टूबर 2024 को इस कंपनी की तरफ से एक नोटिफिकेशन भारतीय एविएशन सर्विसेज पोर्टल पर जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 3508 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली जाएगी जो एयरपोर्ट पर ग्राउंड ड्यूटी के लिए होने वाली है। 

BAS Airport Staff Notification

एयरपोर्ट की ग्राउंड ड्यूटी में ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज सेक्टर के लिए नियुक्ति की जा रही है। इस आवेदन के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटी के रूप में एयर होस्टेस या फिर केबिन क्रु जैसे पद पर नौकरी मिलने वाली है। कोई भी दसवीं पास या 12वीं पास योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। 

Airport Staff Vacancy 2024 Post Wise, Salary, Qualification Details

ProfileVacancyQualificationAge LimitPay Scale
Customer Service Agent (CSA)2653Intermediate (12th)18 to 28 Years₹13,000-30,000
Loader/Housekeeping855High School (10th)18 to 33 Years₹12,000-22,000

एयरपोर्ट पर 3508 विभिन्न पद पर नौकरी निकली है, अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है जिसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है – 

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं और 12वीं पास होनी चाहिए जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हो सकती है।  
  • इस नौकरी के लिए एक मिलनसार और शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति की जरूरत है। 
  • आपका हिंदी या इंग्लिश में कम्युनिकेशन अच्छा होना चाहिए।
  • यह नौकरी फ्रेशर्स के लिए निकली जा रही है।
  • इस नौकरी को करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आपको देश के किसी भी एयरपोर्ट में नौकरी के लिए भेजा जा सकता है लेकिन आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • आपके पास एक रिज्यूम होना चाहिए जिसमें आप अपनी योग्यताओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे। 

Airport Ground Staff Selection Process 

अगर आप ऊपर बताए गए योग्यताओं के अनुसार खुद को इस नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक मानते हैं तो नीचे बताए गए सिलेक्शन प्रोसेस के जरिए आप का सिलेक्शन हो सकता है – 

  • आपको बता दे की एयरपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। 
  • परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। एक मिलनसार और शांति से बात करने वाले व्यक्ति का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 
  • यह एक ऑफलाइन इंटरव्यू होगा जो देश के अलग-अलग शहर में रखा जाएगा इसकी जानकारी आप कंपनी से सीधा संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। 
  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उसके बाद उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपको देश के किसी एयरपोर्ट में ग्राउंड ड्यूटी के रूप में नौकरी दे दी जाएगी।

Also Read: PM Awas Yojana 2024 Register Online Now!

Airport Ground Staff Salary 2024

अगर ऊपर बताए गए निर्देशों के अनुसार आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और एयरपोर्ट ग्राउंड ड्यूटी में आपका चयन होता है तो आपकी तनख्वाह ₹13000 रुपए प्रति माह से ₹30000 प्रति माह के बीच होने वाली है। 

आपको बता दे यह तनख्वाह देश के अलग-अलग एयरपोर्ट और आपके काम के अनुसार काम या ज्यादा हो सकती है। दिए गए तनख्वाह में से पीएफ काटा जाएगा, जिसका पैसा आपको नौकरी छोड़ने के दौरान दिया जाएगा। इसके अलावा ऑफिस आने के लिए आपको Cab, insurance, aur meal की सुविधा भी दी जाएगी। 

  • Salary + CAB + Meal + Insurance + 8 Hour Fix Duty + 5 Days per week
  • Salary = ₹13000 to ₹30000

Also Read: UIIC AO Recruitment 2024 Apply Online!

Application Fee for Airport Ground Jobs

अगर ऊपर बताई गई जानकारी आपको इस नौकरी के लिए आकर्षित करती है और आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें आपको एयरपोर्ट स्टाफ भर्ती आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी गयी है:

CategoryProfileFee
General, OBC, SC, ST (All Category)Customer Services Agent (CSA)₹380/ -+ GST
General, OBC, SC, ST (All Category)Loader/Housekeeping₹340/ -+ GST

How to Apply for BAS Airport Staff Vacancy 2024?

अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • सबसे पहले आपको Bhartiya Aviation Services (BAS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपके समक्ष एक पेज ओपन होगा जिसमें Apply for Ground Staff (CSA)/ Loader/ Housekeeping के विकल्प पर क्लिक करना है। 
Bhartiya Aviation Services Airport Recruitment 2024 Register Online
Bhartiya Aviation Services Airport Staff Recruitment 2024 Register Online
  • यहां आपको भर्ती संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी वहां अप्लाई ऑनलाइन का एक विकल्प होगा जिस पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरकर जमा करें। 
  • ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा ले। 
  • संबंधित अगर सीधी जानकारी प्राप्त करनी है तो आधिकारिक नोटिफिकेशन पर व्हाट्सएप नंबर दिया गया है, जिस पर क्लिक कर कॉल कर सकते हैं। 

Also Read: Adivasi Vikas Vibhag Bharti Apply Online Now!

BAS Airport Staff Recruitment 2024 FAQs

What is the last date to apply for Airport Staff Jobs?

31 October 2024.

What is Airport Staff Salary Offered?

The BAS Airport Ground Staff Salary is ₹13,000-30,000 per month.

How to apply for BAS Airport Staff Vacancy 2024?

Eligible candidates can apply online for BAS Aiport Staff Recruitment 2024 by visiting the Bhartiya Aviation Services official portal. The apply online direct link already given above in this blog.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment