RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 Apply Online राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती अधिसूचना जारी

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती अधिसूचना जारी- यहां पढ़े पूरी जानकारी

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा “राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती 2024” के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भरे सकेंगे।

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 Notification Out: Check Details Here

The RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification has been released finally to hire 73 candidates for this post. The RPSC Deputy Jailor Online application form submission process is going to begin from 08 July 2024 and end on 06 August 2024. Candidates who hold graduation degree can apply for Rajasthan Deputy Jailor Recruitment 2024 by visiting RPSC official website. Read the article to get complete information about RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Notification, Eligibility criteria, selection process, salary and apply online procedure etc. given below in this article.

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 Highlight

Organization NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
पद का नामDeputy Jailor (उप कारापाल)
कुल पद73
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होंगे8 जुलाई 2024
Job Location Rajasthan
श्रेणीसरकारी नौकरी
Deputy Jailor SalaryRs.20,200- 56,700/-
आधिकारिक वेबसाइटrpsc. rajasthan. gov.in

RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024 Eligibility Criteria

Aspirants who are searching for Government Jobs in Rajasthan, can check the eligibility criteria for Deputy Jailor Jobs and apply online before the closing date:

राजस्थान डिप्टी जेलर वैकेंसी आयु सीमा

  • डिप्टी जेलर भर्ती के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गयी हैं। इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी हैं। आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच करें।

राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती शैक्षणिक योग्यता

  • डिप्टी जेलर पद के लिये आवेदन हेतु अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किये हुए हो।

RPSC Deputy Jailor Selection Process

  • Written Test
  • Physical Test
  • Interview Based

आरपीएससी डिप्टी जेलर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय सामान्य वर्ग आवेदकों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, सहरिया क्षेत्र, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

How to Apply for RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024?

यदि आप भी राजस्थान डिप्टी जेलर वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने की सोच रहे तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर आप समय रहते इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

  • राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास एसएसओ आईडी का लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना जरुरी है। क्योकि इसी प्रक्रिया के माध्यम से ही आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको “RPSC Online” के विकल्प को खोजे और “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “New Application Portal” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने राजस्थान सरकार द्वारा सभी चालू / सक्रिय भर्तियों का विकल्प मिलेगा। अब अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड के माध्यम से “Login” करें।
  • अब “Recruitment Portal” के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024’ के सामने “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे पूछी गयी जानकारी दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क भरे और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकलवा लें।

RPSC Deputy Jailor Online form 2024 Links

Our Home PageClick Here
Deputy Jailor NotificationDeputy Jailor Apply Online Link
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Telegram Group

RPSC Deputy Jailor Recruitment 2024 FAQs

What is RPSC Deputy Jailor Salary 2024?

Rajasthan Deputy Jailor Salary is Rs.20200 – Rs.56700/- month + other allowances as per government rules.

What is RPSC Deputy Jailor Bharti 2024 Last Date?

06 August 2024.

Who can apply for RPSC Deputy Jailor Vacancy 2024?

Graduate candidates can apply for Rajasthan Deputy Jailor Recruitment 2024.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment