UKPSC Lower PCS Vacancy 2024-25 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से लोअर पीसीएस के पदों के लिए भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 दिसम्बर से शुरू हो चुके है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी UKPSC Lower PCS Bharti 2024 के लिए 04 जनवरी 2025 तक UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में Nayab tehsildar, Deputy Jailer, और Excise Inspector जैसे अलग-अलग पदों पर आवेदन करने का मौका मिलता है।
UKPSC Lower PCS Vacancy 2024-25 Notification Out
UKPSC Lower PCS Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लोअर पीसीएस के कुल 113 पदों को भरने के लिए 13 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अभ्यर्थी जो स्नातक की डिग्री पास कर चुके है वो उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक केवल ऑनलाइन माध्यम से होंगे। UKPSC Lower PCS Online Form 2024 Link नीचे लेख में उपलब्ध है। आवेन पत्र भरने की अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।
लोअर पीसीएस वैकेंसी एक अच्छी सरकारी नौकरी है जिसमें अच्छी सैलरी भी मिलती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर समय रहते आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
UKPSC Lower PCS Vacancy 2024 Post Wise Details
इस बार UKPSC के तरफ से इस पद पर 113 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। किस पद पर कितने रिक्त स्थान हैं इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –
Name of Post | Vacancy |
---|---|
Deputy Jailer | 14 posts |
Marketing Inspector | 06 posts |
Supply Inspector | 36 Posts |
Cane Development Inspector | 06 Posts |
Nayab Tehsildar | 36 Posts |
Excise Inspector | 05 Posts |
Khandasari Inspector | 03 Posts |
Labour Enforcement Inspector | 05 Posts |
Total Vacancy | 113 Posts |
Also Read: How to Become SP in India After 12th? Check All Details Now!
UKPSC Lower PCS Vacancy 2025 Eligibility Criteria
जो अभ्यर्थी लोअर पीसीएस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको कुछ पात्रता और योग्यता मापदंडो को पूरा करना होगा जिसके बारे मे नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है –
शैक्षणिक योग्यता:आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या स्नातक किया हो, तभी वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि आप किसी खास डिपार्टमेंट के लिए आवेदन करना चाहते है तो उस डिपार्टमेंट से जुड़े फील्ड से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर होगी। दूसरी और आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
Also Read: HP High Court Vacancy 2024-25 Out Check All Details Here!
UKPSC Lower PCS Notification 2024 + Apply Online Link
Candidates can download UKPSC Lower PCS Notification 2024-25 PDF and get apply online direct link for these posts from the below table:
Our Home Page | Click Here |
UKPSC Lower PCS Notification PDF | Notification |
UKPSC Lower PCS Apply Online Link | Apply Online |
Join WhatsApp | Join Telegram |
UKPSC Official Website | psc.uk.gov.in |
UKPSC Lower PCS Vacancy 2024-25 Important Dates
इस नौकरी के लिए आवेदन करने और परीक्षा लेने के लिए एक निर्धारित समय बनाया गया है, और उन सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है –
- Application Apply Start – 13th December 2024
- Last Date for Apply – 04th January 2025
- Last Date for Payment Fee – 04th January 2025
- Form Correction Date – 10th January to 20th January 2025
- UKPSC Lower PCS Exam Date 2025 – Notified Later
Application Fees for UKPSC Lower PCS Recruitment 2025
अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो सरकार ने इसके लिए कुछ आवेदन शुल्क निर्धारित कर रखा है जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है –
- For Gen/ EWS/ OBC – Rs.172.30
- For SC/ ST/ – Rs. 82.30
- For PH (Divyang) – Rs. 22.30
आवेदक किसी भी ऑनलाइन मोड से किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इस राशि का भुगतान कर सकता है।
How to Apply for UKPSC Lower PCS Vacancy 2024-25?
योग्य अभ्यर्थी जो उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसको UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर https://psc.uk.gov.in/ जाना होगा। आवेदन हेतु नीचे बताए गए कुछ निर्देशों को ध्यान से पढ़ कर उनका पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (Link Already Given Above).
- इसके बाद दाहिनी तरफ दिये Recruitment Notification के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां हर तरह के रिक्रूटमेंट से जुड़ी जानकारी होगी, और आपको उसमे से आपको दूसरे नंबर पर दिये – “Uttarakhand Combined State Civil Lower Subordinate Services Examination-2024” पर जाना है, और Click Here पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां से आप अपनी इक्छा के अनुसार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते है।
- आपको जिस पद पर आवेदन करना है उसके सामने दिये Click Here के बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट करें।
UKPSC Lower PCS Selection Process
अगर आप ऊपर बताए किसी भी पद पर उत्तराखंड मे काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको UKPSC की Lower PCS परीक्षा को पास करना होगा। आपको बता दें इसमे आपका सेलेक्टिओन लिखित परीक्षा आधार पर होता है। इसमे 3 चरण मे लिखित परीक्षा होती है, पहले Prelims और उसके बाद Mains और अंत मे Interview।
UKPSC Lower PCS Exam Pattern 2024-2025
इस भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न या परीक्षा पैटर्न की बात करे तो सबसे पहले Prelims की परीक्षा ली जाएगी। जिसमें आपको आपको बहुविकल्पीय प्रश्नो का उत्तर देना होगा। इस परीक्षा मे 150 MCQ प्रश्न GK/GS से पुछे जाएंगे। इसमें हर प्रश्न का सही जवाब देने पर 1 अंक दिया जायेगा। इसकी तैयारी के लिए आप previous year question papers की सहायता ले सकते है। जो अभ्यर्थी prelims परीक्षा पास करेगा उसको Mains परीक्षा में भाग ले सकेगा।
इससे पहले मुख्य परीक्षा में केवल 200 – 200 अंकों दो पेपर होते थे। लेकिन इस बार लोअर पीसीएस परीक्षा में चार पेपर होंगे। समय हिंदी का पेपर 100 अंकों का, जिसके लिए 02 घंटे होंगे और छह सवाल पूछे जायेंगे। इसके बाद दूसरा पेपर निबंध लेखन का पेपर होगा जोकि 100 अंकों का होगा। इसमें दो निबंध लिखने होंगे और इसके लिए दो घंटों का समय दिया जायेगा।
तीसरा पेपर सामान्य अध्ययन प्रथम का होगा जिसमें 20 सवाल होंगे और कुल 200 अंकों की यह परीक्षा होगी। इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा। चौथा पेपर सामान्य अध्ययन द्वितीय पेपर होगा जिसमें भी तीन घंटे में 20 सवालों के जवाब देने होंगे और यह पेपर भी 200 अंकों का होगा। इंटरव्यू भी अबकी बार 50 अंकों की बजाय 75 अंकों का होगा।
Main Exam में लिखित में सवालों का जवाब देना होगा। आपका मेरिट लिस्ट Mains और Interview के आधार पर बनेगा, और Mains को पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। Mains और इंटरव्यू के मार्क्स के अनुसार मेरिट लिस्ट बनेगा और जिसका नाम उस लिस्ट मे होगा उसका चयन हो जाएगा। अंत मे Document Verification के साथ आवेदक को नौकरी का पद दे दिया जाएगा।
UKPSC Lower PCS 2024-25 Frequently Asked Questions (FAQs)
UKPSC Lower PCS मे कितने पदो पर भर्ती निकली है?
इस बार UKPSC Lower PCS Recruitment 2025 मे 113 अलग अलग पदो पर भर्ती निकली है।
UKPSC Lower PCS Vacancy 2024-25 के लिए कब से आवेदन कर सकते है?
योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड लोअर पीसीएस भर्ती 2025 के लिए 13th December 2024 से 04th January 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
UKPSC Lower PCS में आवेदन करने में कितना शुल्क लग रहा है?
इसके लिए GEN/ EWS/ OBC उम्मीदवार को Rs.172.30 और SC/ ST उम्मीदवारों को Rs.82.30 का ऑनलाइन भुक्तान करना होगा।
What is Uttarakhand Nayab Tehsildar Salary?
UKPSC Nayab Tehsildar Salary is Rs.44900 to Rs.142400 per month.