Rajasthan RSMSSB Driver Recruitment 2025: राजस्थान में 2756 पदों पर ड्राइवर बंपर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से होंगे आवेदन

Rajasthan RSMSSB Driver Recruitment 2025: राजस्थान में 2756 पदों पर ड्राइवर बंपर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से होंगे आवेदन

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan RSMSSB Driver Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) द्वारा राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती राजस्थान परिवहन विभाग में कुल 2756 पदों पर होगी। के पदों को भरा जायेगा। इस भर्ती परीक्षा का लेवल सैकेण्डरी स्तर का होगा। अभ्यर्थी जो राजस्थान में सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे उन सभी के लिए अच्छा मौका है। दसवीं पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए 21 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RSMSSB Driver Recruitment 2025 Notification Released for 2756 Posts

The Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) is going to invite the online application to fill 2756 vacant posts of Vehicle Driver Recruitment 2025. A short notice has released on 11 December 2024. RSMSSB Driver Bharti 2025 Apply Online process starts from 27 February 2025 and end on 28 March 2025. The RSMSSB Vehicle Driver Exam Date 2025 is scheduled to held in 22–23 November 2025 at the various exam centres.

RSMSSB Driver Recruitment 2025 Important Dates

ActivityDate
Short Notification Release Date11 December 2024
RSMSSB Driver Detailed Notification 202521 February 2025
RSMSSB Vehicle Driver Apply Online Start Date21 February 2025
Last Date to Apply Online25 March 2025
RSMSSB Vehicle Driver Exam Date 202522–23 November 2025

Also Read: Rajasthan Group D Bharti 2025 for 52000+ Posts

RSMSSB Driver Bharti 2025 Overview

Recruitment AuthorityRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameVehicle Driver
Total Posts2756
Apply ModeOnline
Qualification10th Passed
Last Date28 March 2025
RSMSSB Driver SalaryRs.20,800-65,900/-
CategorySarkari Naukri
Age Limit18 to 40 Years
Join WhatsAppJoin Telegram

Rajasthan Driver Vacancy 2025 Category Wise

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025 जारी की गयी नोटिफिकेशन के माध्यम से कुल 2,756 रिक्त पदों को भरेगी। इस भर्ती में गैर-अनुसूचित श्रेणी के लिए 2602 पद और अनुसूचित श्रेणी के लिए कुल 154 पद आरक्षित किये गए है।

CategoryNo Of Post
गैर अनुसूचित क्षेत्र2,602
अनुसूचित क्षेत्र154
Total Post2,756 Post

Rajasthan Driver Bharti 2025 Eligibility Criteria

राजस्थान वाहन चालक वैकेंसी 2025 आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा की सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है:

Rajasthan Vehicle Driver Recruitment 2025 Qualification

राजस्थान परिवहन बस ड्राइवर भर्ती शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी (दसवीं) या उसके समतुल्य परीक्षा पास की हो। इसके इलावा आवेदक हल्के या भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। उम्मीदवार ड्राईवर के रूप में 03 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

RSMSSB Driver Bharti 2025 Age Limit (As on 01.01.2026)

राजस्थान वाहन चालक भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके इलावा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

RSMSSB Vehicle Driver Recruitment 2025 Selection Process

The selection for Vehicle Driver Recruitment 2025 depends upon applicant performance in following tests: Written Test, Driving Test and Document Verification

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • परिक्षण ट्रेड टेस्ट (Driving Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

Also Read: Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 Check Details Here!

Rajasthan Driver Vacancy 2025 Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹600 रुपये
एससी / एसटी₹400 रुपये

RSMSSB Vehicle Driver Salary 2025

राजस्थान सरकार द्वारा वाहन चालक पद पर नियुक्ति पाने वाले को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के आधार पर 20,800 रूपये से 65,900 रूपये हर माह की सैलरी व अन्य सरकारी भत्ते दिए जायेंगे।

RSMSSB Driver Recruitment 2025 Apply Online Link

Aspirants can refer the RSMSSB Vehicle Driver Online Application Link and Notification PDF download link given below:

Our Home PageClick Here
RSMSSB Vehicle Driver NotificationNotification
RSMSSB Driver Apply OnlineApply Online
Official WebsiteClick Here

How to Apply for RSMSSB Driver Recruitment 2025?

इस ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे। RSMSSB Driver Apply Online Link पहले ही ऊपर उपलब्ध करा दिए गया है। आवेदन हेतु उस लिंक पर क्लिक करें या RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एवं SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाए। वहां आपको Vehicle Driver Recruitment 2025 Apply Now के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद SSO ID से लॉगिन कर आप वाहन चालक के 2756 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें। इसके आगे आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन भरनी होगी। अंत में आवेदन फॉर्म दी गयी जानकारी जांचे और सही होने पर सबमिट कर दे। अंत में इसका प्रिंटआउट भी निकलवा ले। ऑनलाइन आवेदन हेतु अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

राजस्थान ड्राइवर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान बस ड्राइवर भर्ती के लिए 11 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे कुल 2756 वाहन चालक के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

राजस्थान बस ड्राइवर भर्ती 2025 आवेदन कब शुरू होंगे?

राजस्थान बस ड्राइवर वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

राजस्थान बस ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

राजस्थान रोडवेज में बस ड्राइवर की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार 20,800 रूपये से 65,900 रूपये प्रति महीने और अन्य भत्ते दिए जाते है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment