Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-25 इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का शानदार मौका, 5 दिसंबर से आवेदन शुरू

Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-25 इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का शानदार मौका, 5 दिसंबर से आवेदन शुरू

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-25: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का शानदार मौका दी रही है भारत सरकार। इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2024-25 नोटिफिकेशन जारी और ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर से 24 दिसंबर तक।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-25 Notification Out

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ऐसे युवा जो भारतीय तटरक्षक बल अर्थात इंडियन कोस्ट गार्ड में जाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने 2026 बैच के लिए टेक्निकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल जैसी ट्रेड में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से 2024 शुरू हो रही है तथा सभी पात्र अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2024 तक इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आवेदन करने में किसी भी तरह की त्रुटि न हो तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े। आगे हमने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए आवश्यक योग्यता, पदों का विवरण, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

ICG Assistant Commandant Recruitment 2024-26: Overview

Name of the OrganizationIndian Coast Guard (ICG)
Name of PostAssistant Commandant (AC)
Total Posts140
Selection ProcessBy Written Test, Personality test and Medical
Exam Stages4 Stage- CGCAT, PSB, FSB, Medical
CategoryGovt Jobs
Mode of ApplicationOnline
QualificationDegree in Related Trade / Branch
Last date of Application24/12/2024
Follow on WhatsAppJoin Telegram
Official Websiteindiancoast guard.gov.in

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2025: Important Dates

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए 5 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है और इसके लिए लिखित परीक्षा 25 फरवरी 2025 को ली जाएगी। सभी आवश्यक तारीख निम्न अनुसार है-

EventsDates
Start Date For Online Apply5 दिसंबर 2024
Last Date For Online Apply24 दिसंबर 2024
1st Stage Exam Date25 फरवरी 2025
2st Stage Exam Dateमार्च 2025
Admit Card Available

Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-25 Post Details

Indian coast guard के द्वारा निकाली गई असिस्टेंट कमांडेंट की इन भर्तियों में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं अलग-अलग ट्रेड के अनुसार कुल 140 व्यक्तियों का विवरण निम्न अनुसार है –

CategoryGeneral Duty (GD)Technical (Engg/ Elect)Total
UR401555
EWS44
SC130417
ST15217
OBC38947
Grand Total11030140

Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-26: Application fees

CategoryApplication Fee
General / OBC / EWS300/- रूपए
SC / ST0/- रूपए
Fee Payment ModeOnline

Also Read: HP high Court Recruitment 2024-25 Apply Now!

Indian Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024 Eligibility

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • इन भर्तियों में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए।  
  • आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी ने 60% अंकों के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की हो।  
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।  
  • पदों के अनुसार अन्य शैक्षिक योग्यता नीचे दी गई है। 

 Post wise Essential qualification

Post NameQualifications
General Duty GD (Male)10+2 Level Examination with Mathematics, Physics as a Subject. Any Bachelor Degree with minimum 60% marks.
Technical Mechanical (Male)10+2 Level Examination with Maths, Physics as a Subject. BE / B.Tech Engineering Degree in Naval Architecture / Mechanical / Marine / Automotive / Mechatronics / Industrial and Production / Metallurgy / Design / Aeronautical / Aerospace with Minimum 60% Marks
Technical Electrical / Electronics (Male)12th Examination with Maths, Physics as a Subject. Engineering Degree in Electrical / Electronics /Telecommunication /Instrumentation /Instrumentation and Control /Electronics and Communication /Power Engineering /Power Electronics with Minimum 60% Marks

For more details about ICG AC Educational Qualification must read official notification.

Also Read: CGPSC PCS Exam 2025 Apply Online for Group A, B Posts!

How To Apply for ICG Assistant Commandant Recruitment 2024-26?

5 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात सभी पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए इस टाइप को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकेंगे-

Indian Coast Guard Assistant Commandant recruitment 2025 Apply Online
Indian Coast Guard Assistant Commandant recruitment 2025 Apply Online
  • सबसे पहले आपको भारतीय तटरक्षक बल की रिक्वायरमेंट सेल की ऑफिशल वेबसाइट [Link Given Below] पर जाना होगा।  
  • होम पेज पर Join ICG As Enrolled Personal पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद संबंधित वर्ष पर क्लिक करके आगे बढ़े।  
  • अब आपको अपनी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।  
  • इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में लॉगिन करना है।  
  • लोगिन करने के पश्चात आपको एक फार्म प्राप्त होगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।  
  • अब अपनी फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।  
  • अंत में आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करके फाइनल सबमिट कर दें।  
  • बात करें आप इंडियन कोस्ट गार्ड में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: How to Become SP in India After 12th? Check Step by Step Guideline

Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024 Direct Apply Link

अभ्यर्थी जो इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2024-25 नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ और आवेदन लिंक प्राप्त करना चाहते वो नीचे दी गयी तालिका में जाँच कर सकते है। कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट वैकेंसी नोटिफिकेशन में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए अनिवार्य योग्यता, आयु सीमा, पदों का विवरण, आदि को विस्तार से बताया गया है। यह नोटिफिकेशन इंडियन कोस्ट गार्ड की रिक्वायरमेंट वेबसाइट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व सभी पात्र उम्मीदवार इस ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें ।

Our Home PageClick Here
ICG AC Notification PDFNotification
ICG Assistant Commandant Apply Online LinkApply Online
Coast Guard AC Login PageLogin

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट चयन प्रक्रिया

  • सभी उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
  • सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सबसे पहले कंप्यूटर आधारित एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। यह प्रवेश परीक्षा के समान होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनको हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • प्रवेश परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को सेकंड स्टेज की प्रारंभिक चयन परीक्षा में बैठना होगा। सेकंड स्टेज की परीक्षा Qualifying Nature की होगी अर्थात इसमें अभ्यर्थी या फिर पास होंगे या फिर सीधा फेल।
  • परीक्षा की परीक्षा एक अंतिम चयन परीक्षा होगी जहां इंटरव्यू, ग्रुप टास्क, साइकोलॉजिकल टेस्ट, आदि किए जाएंगे। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात अंतिम रूप से चयन किया जाएगा ।
  • लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे-
SubjectNumber Of Questions
General Knowledge25
General Science & Mathmatical Aptitude25
English25
Reasoning & Numerical Ability25
Total Question100
Exam Duration2 Hrs

Indian Coast Guard Assistant Commandant Salary 2024-25 Details

असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर अंतिम रूप से चयनित किए गए उम्मीदवारों को लेवल 10 का शुरुआती वेतन दिया जाता है। जो प्रतिमाह 56100/- रूपए होता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Coast Guard Assistant Commandant Vacancy 2024-26 FAQs

What is last date to apply for ICG Assistant Commandant Batch 2026?

24 December 2024.

Who can become Coast Guard Assistant Commandant?

Candidates who hold Bachelors Degree can apply for ICG Assistant Commandant. Candidate must have to clear all selection round to become Assistant Commandant in Indian Coast Guard.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment