Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024-25 PDF Download

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024-25 PDF Download Latest Exam Pattern Scheme

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024-25 has officially released by UKSSSC (Uttarakhand Staff Selection Commission) in the recruitment notification. Aspirants who are preparing for UKSSSC Constable Exam 2024-25 must have to check syllabus, exam pattern, marking scheme and other useful details about the examination.

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024-25 Out

उत्तराखंड सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को जारी की गई अधिसूचना में उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों की घोषणा की गई है। इस अधिसूचना में Uttrakhand Police Constable 2024 recruitment, Syllabus, exam pattern, exam marking scheme, etc के बारे में विस्तार से बताया गया है। सभी पात्र अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 नवंबर 2024 से लेकर 29 नवंबर 2024 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या फिर इसमें रुचि रखते हैं वह हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे। आगे हमने इसके लिए परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेबस को विस्तार से बताया है ।

UKSSSC Police Constable Syllabus 2024 Overview

Organization NameUttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC)
Article ForUKSSSC Constable Syllabus 2024-25
Name of PostConstable
No. of Posts2000
Selection ProcessBy Physical Test and Written Exam
Mode of ApplicationOnline
Qualification12th or equivalent
Syllabus StatusAvailable
Official Websitehttps://sssc.uk.gov.in/

Also Read: PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 Apply Online now!

Uttarakhand Police Constable 2024 Eligibility Criteria

  • आवेदक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या फिर इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।  
  • प्रादेशिक सेवा में कम से कम 2 वर्ष की सेवा या नेशनल कैडेट कोर (NCC) में B प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
  • 1 जुलाई 2024 तक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी।
  • इसके अलावा शारीरिक मानक योग्यताएं इस प्रकार हैं-   

UKSSSC Constable Physical Standard Test 2024

वर्गउंचाईछाती की माप (बिना फुलाए-फुलाकर)
UR/ST/OBC165 CM78.8cm – 83.8 cm
SC157.50 CM76.3 cm – 81.3 cm
For Hilly Area Candidates160 CM76.3 cm – 81.3 cm

Uttarakhand Police Constable Exam Pattern 2024

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षा होगी। शारीरिक मानक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद ही दूसरे चरण की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न शामिल होंगे। इन 100 प्रश्नों में 20 प्रश्न सामान्य हिंदी के तथा अन्य 80 प्रश्न सामान्य जानकारी से संबंधित होंगे। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अधिकतम समय 2 घंटा निर्धारित किया गया है-

विषयअधिकतम अंक
सामान्य हिंदी20
सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान40
उत्तराखंड विशेष40
कुल प्रश्न100

Uttrakhand Police Constable Syllabus 2024 in Details

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2025: जो भी लोग उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदन करना चाहते हैं या फिर आगामी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को जानना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। सिलेबस को ध्यान में रखकर ही परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले 100 प्रश्नों के लिए विस्तृत सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

UK Police Constable Syllabus for सामान्य हिंदी विषय

  • भाषा एवं हिंदी भाषा : भाषा के प्रकार, हिंदी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिंदी की बोलियाँ, उत्तराखंड प्रदेश की प्रमुख बोलियाँ (कुमाउनी, गढ़वाली, जौनसारी)।
  • लिपि एवं वर्णमाला : देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएँ। स्वर एवं व्यंजन, हिंदी अंक।
  • हिंदी वर्तनी (स्पेलिंग) : विश्लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम चिन्ह, हिंदी अंक।
  • शब्द संरचना : वर्ण, अक्षर, उपसर्ग, प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-विशेषण, क्रिया; लिंग, वचन, पुरुष, काल, कारक।
  • शब्द भंडार : तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी समुद्र से हिंदी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी अनेकार्थी, विपरीतार्थी (विलोम), पर्यायवाची।
  • संधि : स्वर संधि, व्यंजन संधि।
  • वाक्य परिचय : वाक्य की, वाक्य के प्रकार, वाक्य -शुद्धि।
  • अलंकार, मुहावरे, लोकोक्ति, (परिचय एवं वाक्य प्रयोग)
  • पत्र लेखन : टिप्पण, प्रारूपक, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्धसरकारी पत्र।
  • जनसंचार एवं हिंदी संचार: संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएं, रेडियो, टीवी (दूरदर्शन)
  • हिंदी ऑपरेटर, फ़ॉन्ट, फ़्रैंचाइज़ी, पेज-ले आउट।
  • पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चौधरी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी।
  • गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद देवी, प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीतांबर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, एम शेयरहोल्डर भंडारी, शेखर जोशी।

Uttarakhand Police Constable Reasoning Syllabus 2024 (रीज़निंग)

  • Syllogism
  • Analogies
  • Relationship Problem
  • Analysis and Judgement
  • Verbal and Figural Classification
  • Similarities and differences
  • Concepts (अवधारणाएँ)
  • Arithmetic Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Observation (अवलोकन)

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024: सामान्य ज्ञान

  • समसामयिक मामले – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय (Current Affairs)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएँ (Events of National and International Importance)
  • भारत एवं विश्व का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- 1857 के स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर शाही नौसेना विद्रोह तक (Indian National Movement Political Series of Country)
  • भारत में राजनैतिक जागरूकता
  • धार्मिक एवं सामाजिक आदोलन
  • गांधीवाद
  • भारत एवं विश्व का भूगोल
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • देश, राजधानी और मुद्रा(Current Affairs)
  • पंचवर्षीय योजना
  • राजनीती एवं संबिधान
  • राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • सामान्य विज्ञान
  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • कंप्यूटर का इतिहास

उत्तराखंड विशेष (UKSSSC Police Constable Syllabus 2024)

  • उत्तराखंड की शिक्षा, सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थितियाँ एवं तत्सम्बन्धित समस्याएँ। संस्कृति कला, लोक संगीत। कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं के बारे में विशेष जानकारी।
  • उत्तराखंड का जीव-जंतु परिचय: स्थिति एवं विस्तार विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियां, झीलें, प्राकृतिक संसाधन, वन स्रोत, अंतर्देशीय संसाधन, जनसंख्या।
  • उत्तराखंड संदर्भ में जनसंख्या, पारिस्थितिकी और शहरीकरण।
  • इतिहास का ज्ञान : ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपवर्ती प्रमुख राजवंश यथा- कत्यूरी शासन काल, चन्द्रा शासन, गोरखा, अवशेष एवं ब्रिटिश शासन इत्यावी, स्वतन्त्रतातन्त्र के उपनगरीय राजवंश यथा कुली बेगार, गाड़ी रोड, डोला पालकी, स्वायत्तता के उपनगरीय तट के अभिलेख चिपको, नशा नहीं रोजगार वो एवं सीमांत राज्य तट के विविध पक्ष, पृथक्करण तटवर्ती राज्य तट एवं अद्यतन अद्यतन घटनाक्रम
  • उत्तराखंड में पर्यटन: धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएं जैसे चार धाम यात्रा, नंदा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएं आदि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन जैसे पर्वतारोहण, राफ्टिंग, ट्रेकिंग आदि, रेल, वायु और सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्याएं।
  • कृषि के तथ्य, मिट्टी और भूमि, आदि।

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 PDF Download

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में 1600 पद उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल तथा 400 पद कांस्टेबल PAC/ IRB के शामिल है। सभी तरह के पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों को ही आमंत्रित किया गया है। 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक के ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं या इसके समकक्ष पात्रता रखते हैं वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित सभी जानकारी एवं विस्तार से दी गई है, जिसको आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKSSSC Police Constable Syllabus 2024 Download PDF

Uttarakhand Police Constable 2024 Important Date

महत्वपूर्ण विवरणतारीख
अधिसूचना जारी की गयी30 अक्टूबर 2024
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि08 नवम्बर, 2024 (10:00 AM)
आवेदन की अंतिम तिथि29 नवम्बर, 2024 (06:00 PM)
एडमिट कार्ड डाउनलोडजल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथि15 जून 2025

Uttarakhand Police Constable 2024 Category Wise Post Detail

Uttrakhand police constable recruitment 2024 की नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग के ग्रुप c की कांस्टेबल जिला पुलिस की 1600 रिक्तियां तथा constable PAC/ IRB के पदों की कुल 400 रिक्तियां निकाली गई है। इस प्रकार इसमें कुल 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है–

Post NameCategory Wise Vacancies
Uttarakhand District Police Constable MaleGEN- 848 SC- 64 ST- 304 OBC- 224 EWS- 160
Constable PAC/IRB(Male)(Uttarakhand Police)GEN- 212 SC- 16 ST- 76 OBC- 56 EWS- 40
Total2000

Uttarakhand Police Constable 2024 Salary Detail

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तथा मेडिकल के पश्चात अंतिम रूप से चयनित किए जाएंगे उनको पुलिस कांस्टेबल के रूप में 21700/-रूपए से लेकर 69100/- रूपए प्रति माह का मूल वेतन दिया जाएगा। सभी चयनित कर्मचारियों को इस मूल वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं जैसे-

  1. महंगाई भत्ता
  2. मकान किराया भत्ता
  3. चिकित्सा भत्ता
  4. सरकारी यात्रा भत्ता, आदि

Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024-25 FAQs

What is the syllabus for Uttarakhand Police Constable Exam 2025?

In the Uttarakhand Police Constable syllabus includes three subjects i.e. General Hindi, GK and General Studies and Uttarakhand related GK. Detailed syllabus already given above.

How to download Uttarakhand Police Constable Syllabus PDF?

Candidates can download Uttarakhand Police Constable Syllabus 2024 PDF from the link given above in this article.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment