RPSC School Lecturer Vacancy 2024 राजस्थान में 1st Grade स्कूल टीचर की बंपर भर्ती, 2202 पदों पर 05 नवंबर से करें ऑनलाइन आवेदन

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 राजस्थान में 1st Grade स्कूल टीचर की बंपर भर्ती, 2202 पदों पर 05 नवंबर से करें ऑनलाइन आवेदन

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1st ग्रेड स्कूल टीचर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की और से 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए पूरे देश भर से योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच कोई भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ अन्य रोचक जानकारी के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है। 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Notification Out

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के तरफ से स्कूल लेक्चरर के पद की भर्ती शुरू की गई है। राजस्थान स्कूल टीचर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के माध्यम से आप वैकेंसी पात्रता/ योग्यता, एप्लीकेशन फीस और इस तरह की अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। नौकरी के लिए एक रिटर्न परीक्षा पास करनी होगी जिसकी जानकारी भी आप नोटिफिकेशन से पता कर सकते है। अगर आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। 

इस भर्ती के जरिए आपको राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिलेगा। अभी तक के पास बीएड या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी नौकरी कहां होगी कैसी होगी और किस तरह आप उसे प्राप्त कर पाएंगे इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है। 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Overview

Article ForRPSC School Lecturer Recruitment 2024
Vacancies 2202 Posts 
Post Name1st Grade School Lecturer
Job posting Rajasthan 
Apply Process Online 
Basic SalaryApprox ₹44,300 – ₹1,42,400 per month
Apply from All Over India 
Apply Last Date 5th December 2024 
Selection Board Rajasthan Public Service Commission (RPSC) 
 Department Rajasthan Education Department 

Also Read: Rajasthan Angawadi Recruitment 2024 Apply for Supervisor, Worker, helper Jobs!

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Important Dates

EventsImportant Dates
Notification Date 25th October 2024
RPSC School Lecturer Application Form Start 5th November 2024
RPSC School Lecturer Last Date to Apply Online4th December 2024 
Exam Date Yet to be informed 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Subject Wise Posts

इस नौकरी के बाद उम्मीदवार को राजस्थान में नौकरी मिलेगी। यह एक ऑफिस जॉब राजस्थान के एजुकेशन डिपार्टमेंट में होने वाली है। 2200 से अधिक पदों पर बहाली शुरू की गई है जिसके लिए पूरे देश से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान राज्य के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को केवल 220 सीट आवंटित की गई है अन्य सीटों पर राजस्थान के मूल निवासी आवेदन करेंगे। राजस्थान राज्य के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को जनरल कैटेगरी में रखा जाएगा। 

Subject NameTotal PostSubject NameTotal Post
Hindi350English325
Sanskrit64Rajasthani07
Punjabi11Urdu26
History90Political Science225
Geography210Economics35
Sociology16Home Science16
Chemistry36Physics147
Maths153Biology67
Commerce340Drawing35
Music06Physical Education37
Coach Wrestling01Coach Kho Kho01
Coach Hockey01Coach Football03

Also Read: Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 Direct Posts 23000+ Posts Apply now!

Eligibility Criteria for RPSC School Lecturer Vacancy 2024

आपको बता दे यह नौकरी एक ग्रुप बी ग्रेड की नौकरी होगी। इसके लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट या Bed करना जरूरी है। इस नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • Age Limit – साझा नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 वर्ष से 40 वर्ष के उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। एससी एसटी वर्ग के लोगों को 5 वर्ष का एज रिलैक्सेशन और ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा। 
  • Educational Qualification – आप जिस विषय में लेक्चरर के पद की नौकरी चाहते हैं उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) होना चाहिए। या फिर BeD की डिग्री होनी चाहिए। इन डिग्रियों को आप भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ले सकते हैं। 

RPSC School Lecturer Salary 2024

Check RPSC School Lecturer Salary and Job Profile details here:

Pay ScaleLevel-12 in the pay matrix of the 7th Pay Commission
Basic SalaryApproximately ₹44,300 – ₹1,42,400 per month
AllowancesMedical allowance, House Rent Allowance (HRA), Dearness Allowance (DA), Conveyance Allowance, Deputation Allowance, Provident Fund, etc
Other BenefitsMedical Benefits, Pension, and Retirement Benefits, etc.

RPSC School Lecturer Bharti 2024 Application Fee

अगर आप इस पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए एक छोटे से शुल्क का भुगतान करना होगा – 

Category Application Fees 
GEN (UR) & Other States/ OBC/ EWSRs. 600
SC/ ST/ PwDRs. 400
Mode of Payment Online 

How to Apply for RPSC School Lecturer Recruitment 2024?

अगर आप इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए आवश्यक निर्देशों का पालन करना होगा – 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर आपको स्कूल लेक्चरर के रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करना है और सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है। 
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके होम पेज पर लॉगिन करना है। 
  • इसके बाद आपके समक्ष आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। 
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान किसी भी ऑनलाइन मोड़ से करना है और उसके बाद अपने आवेदन का पीडीएफ प्रारूप निकाल कर रखना है।

RPSC School Lecturer Selection Process 2024

अगर हम इस नौकरी के सिलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जैसे आवश्यक जानकारी आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इसके बाद निर्धारित तिथि को एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह एक बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा होगी जिसे पास करने वाले उम्मीदवार का नाम एक मेरिट लिस्ट में डाला जाएगा। 

  1. Written Exam
  2. Document Verification
  3. Medical Examination

जितने भी उम्मीदवार का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन सभी उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और सभी डॉक्यूमेंट देखने के बाद उन्हें नौकरी दे दी जाएगी। आपको बता दे केवल एक लिखित परीक्षा पास करने के बाद यह नौकरी मिल जाएगी। इस लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की मदद ले सकते हैं। 

RPSC School Lecturer Online Form 2024 Useful Links

Eligible candidates can download RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2024 Notification PDF and apply online direct link from the following table:

Our Home PageClick Here
RPSC School Lecturer Notification PDFNotification
RPSC School Lecturer Apply Online LinkApply Online
Official WebsiteClick Here
Note: RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Apply online link active from 05 November 2024.

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 FAQs

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 का फॉर्म कब से भरा रहा है?

राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्कूल लेक्चरर के पद पर आवेदन 4 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगा। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा कब होगा?

अभी राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से स्कूल लेक्चरर की भर्ती परीक्षा की जानकारी साझा नहीं की गई है। 

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है? 

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए पोस्ट ग्रेजुएट या B.Ed की डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं। 

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment