PGCIL Recruitment 2024 Apply Online for 800+ Diploma Trainee, JOT, and Assistant Trainee Posts (पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्तियां)

PGCIL Recruitment 2024 Link to Apply Online for 800+ Diploma Trainee, JOT, and Assistant Trainee Posts (पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्तियां)

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PGCIL Recruitment 2024 (पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्तियां): The Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) has released the new recruitment notification to hire 800+ candidates for Diploma Trainee (Electrical/Civil), Junior Officer Trainee (HR/F&A), and Assistant Trainee (F&A) Posts. This recruitment notification (Advt. No. CC/10/2024) was issued online at the official website of PGCIL on 22 October 2024. PGCIL Recruitment 2024 apply online process commence from October 22 to November 12, 2024.

PGCIL Recruitment 2024 Notification Out for 800+ Various Posts

भारत सरकार की महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने हाल ही में 800 से अधिक पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा धारक से लेकर कॉमर्स तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री धारक सभी इन विभिन्न भर्तियों के लिए 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाली गई इन रिक्तियों का संपूर्ण विवरण जानने, आवेदन प्रक्रिया को समझने, तथा योग्यता संबंधी नियमों को जानने के लिए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े।

PGCIL (पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) ने पूरे देश में अपनी विभिन्न इकाइयों के लिए डिप्लोमा ट्रेनी, असिस्टेंट ट्रेनी, तथा जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के लगभग 802 पदों पर नोटिफिकेशन को जारी किया है। इन पदों के लिए 22 अक्टूबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। लेकिन इसकी परीक्षा अगले वर्ष अर्थात 2025 के जनवरी या फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। जो भी लोग इन भर्तियों के लिए पात्रता रखते हैं, वह 12 नवंबर 2024 तक PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

PGCIL Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationPower Grid Corporation of India Limited (PGCIL)
Name of PostsDiploma Trainee (Electrical)/ (Civil), Junior Officer Trainee (HR)/ (F&A) and Assistant Trainee (F&A)
No. of Posts802
Selection ProcessBy CBT
Mode of ApplicationOnline
Qualification8वी तथा 10वीं
Last date of Application12 November 2024 
Official Websitewww.powergrid.in

इस आर्टिकल के माध्यम से आप आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, जरूरी योग्यता, आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक, सिलेक्शन प्रोसेस आदि को जानकर ध्यान पूर्वक आवेदन कर सकेंगे ।

Also Read: KPTCL Electricity Department Jobs 2024 Apply online now!

PGCIL Recruitment Notification 2024

इन भर्तियों का नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया था। नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले पावर ग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • अब होम पेज पर मेनू में careers के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद job opportunities में दिए गए openings की लिंक पर क्लिक कर दें।  
  • अब समस्त वैकेंसी की डिटेल आ जाएगी जहां से आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।  
  • इसके अलावा आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

PGCIL Recruitment Notification PDF 2024

PGCIL Vacancy 2024 Post Wise Details

Post NameVacancy
Diploma Trainee (Electrical)100
Diploma Trainee (Civil)20
Junior Officer Trainee (HR)40
Junior Officer Trainee (F&A)25
Assistant Trainee (F&A)610

PGCIL Recruitment 2024 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

इसमें अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है लेकिन सभी पदों के लिए कुछ सामान्य योग्यता इस प्रकार है-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।  
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए।  
  • उम्र में छूट पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के नियम अनुसार दी जाएगी।   
  • अन्य विशेष योग्यताएं निम्नलिखित हैं-
Post NameEligibility Criteria
Diploma Trainee (Electrical)70% अंकों के साथ इसमें से कोई भी डिप्लोमा- Diploma in Electrical/ Electrical (Power)/ Electrical and Electronics/ Power Systems Engineering/ Power Engineering (Electrical) Trade.SC / ST Candidate के लिए केवल पास होना आवश्यक है।
Diploma Trainee (Civil)70% अंकों के साथ यह डिप्लोमा- Diploma in Civil EngineeringSC / ST Candidate के लिए केवल पास होना आवश्यक है।
Junior Officer Trainee (HR)60% अंकों के साथ इसमें से कोई भी डिग्री- Bachelor Degree in BBA / BBM / BBSCSC / ST Candidate के लिए केवल पास होना आवश्यक है।
Junior Officer Trainee (F&A)Graduation in Commerce with Inter CA / Inter CMA Exam PassedSC / ST Candidate के लिए केवल पास होना आवश्यक है।
Assistant Trainee (F&A)70% अंकों के साथ – Graduation in CommerceSC / ST Candidate के लिए केवल पास होना आवश्यक है।

और विस्तृत योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Also Read: NFL Recruitment 2024 Apply Online now!

PGCIL Recruitment 2024 Selection Process

चयन प्रक्रिया: जो उम्मीदवार इन पद ऑन के लिए चयनित होना चाहता है उसको निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा-

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT EXAM)
  • कंप्यूटर स्किल टेस्ट (जहां आवश्यक हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

PGCIL Recruitment 2024 Important Dates

महत्वपूर्ण गतिविधियांतारीख
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि22 अक्टूबर, 2024
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि12 नवम्बर, 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोडअलग से सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिजनवरी/फरवरी 2025

PGCIL Recruitment 2024 Salary Detail

अलग-अलग पदों के लिए चयनित कैंडिडेट को अलग-अलग वेतन दिया जाता है सामान्य तौर पर पे स्केल 21500 रुपए से लेकर 17500 रुपए तक रहता है ।

  • DTE/DTC/JOT-HR/JOT-F&A पदों के लिए सामान्य पर स्केल ₹24000 रुपए से लेकर ₹108000 तक रहेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात इसे बढ़ाकर ₹25000 से लेकर ₹117500 तक किया जाएगा।  
  • Assistant trainee F&A पद के लिए पे स्केल ₹21500 से लेकर ₹74000 तक रहेगा।  हालांकि ट्रेनिंग के पश्चात इसे बढ़ाकर ₹22000 से लेकर ₹85000 तक किया जाएगा।  
  • वेतन से संबंधित अधिक स्पष्ट तथा विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।  
Post NamePay Scale
Diploma Trainee (Electrical)₹25,000 per month
Diploma Trainee (Civil)₹25,000 per month
Junior Officer Trainee (HR)₹30,000 per month
Junior Officer Trainee (F&A)₹30,000 per month
Assistant Trainee (F&A)₹25,000 per month

PGCIL Recruitment 2024 आवेदन कैसे करे?

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2024 Apply Online Process is given below. Candidates can follow the step by step process to apply online above described posts:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पावर ग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।  
  • अब स्क्रोल करते हुए नीचे की तरफ संबंधित वैकेंसी के नोटिफिकेशन पर आ जाना है।  
Power Grid PGCIL Recruitment 2024 Apply Online Login Page
Power Grid PGCIL Recruitment 2024 Apply Online Login Page
  • इसके बाद दी गई वैकेंसी के नीचे Click Here To Register/ Login And Apply का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर दें।  
  • इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपको New Registration पर क्लिक करना है।  
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।  
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।  
  • इस आवेदन फार्म के लिए आपको पद के अनुसार तथा श्रेणी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।  
  • आवेदन पूरा होने पर आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट अपने पास जरूर रख ले।

PGCIL Recruitment Apply Online Link

PGCIL Recruitment 2024 Application Fees/ आवेदन शुल्क

इसमें अलग-अलग पदों तथा श्रेणी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है जो निम्नलिखित है-

वर्गआवेदन शुल्क
Gen / OBC/ EWS उम्मीदवार₹300
For Assistant Trainee (F&A)₹200
SC / ST / Exs उम्मीदवारछूट प्राप्त

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2024 FAQs

How to apply for PGCIL Recruitment 2024?

The application process is online for PGCIL Power Grid Recruitment 2024 for 800+ various posts. The detailed instructions already given above.

What is the last date to apply for PGCIL Recruitment 2024?

12 November 2024.

What is PGCIL Diploma Trainee Salary 2024?

PGCIL Diploma Trainee Salary is ₹25,000 per month. Post wise salary details already updated above.

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

1 thought on “PGCIL Recruitment 2024 Link to Apply Online for 800+ Diploma Trainee, JOT, and Assistant Trainee Posts (पावर ग्रिड में निकली बम्पर भर्तियां)”

Leave a Comment